Delhi Weather: दिल्ली में आज भी चलेंगी तेज हवाएं, लेकिन परसों से मौसम बढ़ा देगा मुश्किलें! जानिए IMD का पूर्वानुमान

Weather Update: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के मौसम में लगातार बदलाव आ रहा है. सुबह-शाम जहां अब भी थोड़ी बहुत ठंड बनी हुई है तो वहीं, दोपहर के समय तेज हवाएं चल रही हैं. शुक्रवार से दिल्ली में बारिश होने की संभावना जताई जा रही है.

Advertisement
Delhi Weather Update Delhi Weather Update

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 2:13 PM IST
  • दिल्ली में शुक्रवार और शनिवार को होगी बारिश
  • उत्तर भारत में बढ़ रहा तापमान

Weather Forecast: उत्तर भारत (North India) में अब ठंड तकरीबन खत्म हो गई है. लोग अगले महीने आने वाले होली त्योहार का इंतजार कर रहे हैं. लेकिन इन सबके बीच राजधानी दिल्ली में मौसम (Delhi Mausam) में हर दूसरे दिन बदलाव आ रहा है. सुबह-शाम जहां अब भी थोड़ी बहुत ठंड बनी हुई है तो वहीं, दोपहर के समय तेज हवाएं चल रही हैं. वहीं, अब आने वाले दिनों में राजधानी में बारिश भी होने वाली है. ऐसे में लोगों की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं.

Advertisement

मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, दिल्ली में आज का न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रह सकता है, जबकि अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहेगा. बीते दिन की तरह आज भी राजधानी में दोपहर के समय तेज हवाएं चल रही हैं. इसकी वजह से लोगों को हल्की ठंड का भी अहसास हो रहा है.

हालांकि, दिल्ली में कल से मौसम में बड़ा बदलाव आने वाला है. राजधानी में कल से बादल छाए रहेंगे. IMD के अनुसार, दिल्ली में कल का न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहेगा. वहीं, परसों (शुक्रवार) 25 फरवरी को दिल्ली में बारिश होने की संभावना है.

Delhi Weather Update

मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि शुक्रवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रहेगा, जबकि अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस तक जाएगा. 25 फरवरी को बादल छाए रहने के साथ-साथ हल्की बारिश होगी. ऐसे में मौसम में ठंडक बनी रह सकती है. वहीं, इसके अगले दिन शनिवार को भी दिल्ली में तेज बारिश होने वाली है. 

Advertisement

शनिवार को दिल्ली का न्यूनतम पारा 14 डिग्री और अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है. इसके बाद रविवार को भी बादल छाए रहेंगे और फिर नए हफ्ते यानी सोमवार से मौसम साफ हो जाएगा. 

मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में 28 फरवरी को न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. इसके बाद अगले महीने एक मार्च को अधिकतम तापमान में बदलाव आ सकता है. उस दिन अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहेगा. दोपहर में दोनों दिन अच्छी धूप खिली रहेगी. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement