दिल्ली में घने कोहरे का असर, 530 उड़ानों में देरी, 20 डायवर्ट, 4 रद्द

दिल्ली में घने कोहरे का असर उड़ानों पर पड़ रहा है. इस कारण से 530 उड़ानें देरी से उड़ान भर रही हैं. वहीं, 20 उड़ानों को डायवर्ट किया गया, जबकि 4 उड़ानों को रद्द कर दिया गया है.

Advertisement
दिल्ली में घने कोहरे से जनजीवन अस्त व्यस्त (फाइल फोटो-IANS) दिल्ली में घने कोहरे से जनजीवन अस्त व्यस्त (फाइल फोटो-IANS)

aajtak.in

  • ,
  • 30 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 2:56 PM IST

  • दृश्यता कम होने के कारण हवाई और सड़क यातायात प्रभावित
  • दिल्ली आने वाली करीब 30 ट्रेनों में सात घंटे की देरी से चल रहीं

दिल्ली में घने कोहरे का असर उड़ानों पर पड़ रहा है. इस कारण से 530 उड़ानें देरी से उड़ान भर रही हैं. वहीं, 20 उड़ानों को डायवर्ट किया गया, जबकि 4 उड़ानों को रद्द कर दिया गया है. इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के एक अधिकारी ने बताया कि कैट III बी शर्तों के तहत हवाई अड्डे पर उड़ानें चल रही हैं, जिसका मतलब है कि रनवे विज़ुअल रेंज (आरवीआर) 50 मीटर और 175 मीटर के बीच है.

Advertisement

इंडिगो एयरलाइंस ने एक बयान में कहा कि उत्तर भारत में घने कोहरे के कारण हमारी उड़ानें पूरे भारत में प्रभावित हुई हैं. हम इस स्थिति की समीक्षा करते रहेंगे और अपने सोशल प्लेटफॉर्म पर वास्तविक समय अपडेट देते रहेंगे. एयरलाइन ने यात्रियों को घर से निकलने से पहले उड़ान की स्थिति को देख लें. उड़ानों की डिटेल देखने के बाद ही घर से निकलें.

दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में सोमवार सुबह से ही घने कोहरा छाया हुआ है. इससे दृश्यता कम होने के कारण हवाई और सड़क यातायात प्रभावित हुआ है. उत्तर भारत के कई क्षेत्रों में कम दृश्यता के कारण दिल्ली की ओर आने वाली करीब 30 ट्रेनों में तय समय से एक से सात घंटे की देरी हुई है.

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, सफदरजंग क्षेत्र में न्यूनतम तापमान 2.6 डिग्री सेल्सियस, पालम में 2.9 डिग्री, लोधी रोड में 2.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं मौसम विज्ञान विभाग के अधिकारियों के अनुसार, राजधानी में सोमवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक पीएम 2.5 का स्तर 449 रहा.

Advertisement

उत्तर भारत के कुछ क्षेत्रों में सबसे कम तापमान दर्ज किया गया है. इसमें अमृतसर में 2.8 डिग्री, अंबाला में 4.4 डिग्री, राजस्थान में दो डिग्री और उत्तर प्रदेश के आगरा में 2.4 डिग्री और गया में 3.8 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया.

घने कोहरे के कारण दृश्यता कम होने से कई उड़ानों में देरी हुई है, वहीं बीते कुछ दिनों में उत्तर भारत के लिए कई उड़ानों को रद्द भी किया गया है. दिल्ली हवाईअड्डा प्रशासन ने चेतावनी दी थी कि अगर दृश्यता 125 मीटर से कम होती है तो उड़ानें प्रभावित हो सकती हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement