दिल्ली हिंसा: पिटते-पिटते जान बचाकर भागा युवक, आजतक को बताई आपबीती

सनव्वर ने कहा, भीड़ ने उन्हें रोक लिया जबकि बाकी दो साथियों को जाने दिया. इसके बाद दंगाई भीड़ ने दोनों को मारना शुरू कर दिया. सुलेमान के सिर पर लाठी डंडों से वार किया गया, जिससे उसकी मौत हो गई.

Advertisement
दिल्ली में जीटीबी अस्पताल के बाहर बैठे हिंसा पीड़ितों के परिजन (फोटो-ANI) दिल्ली में जीटीबी अस्पताल के बाहर बैठे हिंसा पीड़ितों के परिजन (फोटो-ANI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 12:55 PM IST

  • किसी तरह जान बचाकर हापुड़ पहुंचा युवक
  • करावल नगर में एक युवक की मौके पर ही मौत

दिल्ली हिंसा में यूपी के हापुड़ के रहने वाले दो युवकों पर हमला हुआ, जिनमें एक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक किसी तरह जान बचाकर दिल्ली से हापुड़ पहुंचा. उधर मृतक सुलेमान का शव गम के माहौल में गांव लाया गया और वहीं के एक कब्रिस्तान में उसे दफना दिया गया.

Advertisement

सुलेमान का शव जब एंबुलेंस से गांव पहुंचा तो घरों से रोने की आवाजें आने लगीं. गंभीर चोट से जूझ रहा युवक सनव्वर अपने घर पर ही इलाज करा रहा है. उसके सिर में काफी चोटें लगी हैं. गांव भीकनपुर के रहने वाले यूसुफ का बड़ा बेटा सुलेमान 10 दिन पहले गांव से दिल्ली के करावल नगर गया था. 26 फरवरी की सुबह उसके 4 साथी काम कर रहे थे, जब उन्हें पता चला कि हिंसा भड़क गई है. सभी वहां से निकले और अपने ठेकेदार के पास जा रहे थे. इसी बीच करावल नगर मंडी के पास एक भीड़ ने चारों को रोक लिया. भीड़ ने उनसे पहचान पत्र मांगा. सुलेमान और सनव्वर ने अपनी आईडी दिखा दी.

ये भी पढ़ें: शाहीन बाग में धारा 144 लागू, ढाई महीने से चल रहा है CAA के खिलाफ प्रदर्शन

Advertisement

सनव्वर ने कहा, भीड़ ने उन्हें रोक लिया जबकि बाकी दो साथियों को जाने दिया. इसके बाद दंगाई भीड़ ने दोनों को मारना शुरू कर दिया. सुलेमान के सिर पर लाठी डंडों वार किया गया, जिससे उसकी मौत हो गई. सनव्वर ने बताया कि उस पर भी हमला हुआ लेकिन वह जान बचाकर भाग गया. सनव्वर भागते-भागते गिर गया और जब उसे होश आया तो उसने खुद को एक डॉक्टर के यहां पाया.

सनव्वर ने बताया कि उसके पास पैसे भी नहीं थे कि आगे वह कोई काम कर सके. उसने किसी की मदद से अपने घर पर फोन किया और घायल अवस्था में दिल्ली से हापुड़ पहुंचा. सनव्वर अपने परिवार का कमाने वाला बड़ा बेटा है. उसकी छोटी-छोटी बहनें हैं. घायल सनव्वर ऊपर वाले का शुक्रगुजार है कि उसकी जान बच गई, लेकिन उसे अपने दोस्त सुलेमान को खोने का गहरा दुख है.

ये भी पढ़ें: NewsWrap: मेघालय में हिंसा, पढ़ें शनिवार शाम की 5 बड़ी खबरें

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement