दिल्ली हिंसा में जवान का फूंका गया घर, BSF ने दी 10 लाख रुपये की मदद

दिल्ली हिंसा के दौरान खजूरी इलाके में बीएसएफ जवान मोहम्मद अनीस का घर फूंक दिया गया था. इसके बाद बीएसएफ ने जवान की मदद का जिम्मा उठाया है.

Advertisement
बीएसएफ कॉन्स्टेबल मोहम्मद अनस को दी गई आर्थिक मदद बीएसएफ कॉन्स्टेबल मोहम्मद अनस को दी गई आर्थिक मदद

जितेंद्र बहादुर सिंह

  • नई दिल्ली,
  • 02 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 1:08 PM IST

  • उपद्रवियों ने BSF जवान के घर को किया था आग के हवाले
  • पिता समेत चार लोग थे मौजूद, BSF ने बचाई थी जान

दिल्ली हिंसा के कारण कई लोगों ने अपनों को खोया तो कई लोग बेघर हो गए हैं. इनमें से एक हैं बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ) के जवान मोहम्मद अनीस. हिंसा के दौरान मोहम्मद अनीस का घर उपद्रवियों ने फूंक दिया था. अब उनकी मदद के लिए बीएसएफ आगे आई है. सोमवार को बीएसएफ जवान मोहम्मद अनीस को 10 लाख रुपये की आर्थिक मदद दी गई है.

Advertisement

बीएसएफ जवान मोहम्मद अनीस को तत्काल मदद के लिए बीएसएफ मुख्यालय में आज 10 लाख रुपये का चेक दिया गया है. बीएसएफ के आईजी डीके उपाध्याय ने मोहम्मद अनीस को यह आर्थिक मदद दी. इसके साथ ही मोहम्मद अनीस के घर की मरम्मत की भी जिम्मेदारी बीएसएफ ने अपने कंधे पर ली है और इसकी प्रकिया शुरू हो गई है. इससे पहले बीएसएफ जवानों ने अनीस के घर पर राहत सामग्री पहुंचाई थी.

क्या है मामला

दिल्ली के नॉर्थ-ईस्ट इलाके में हुई हिंसा के दौरान उपद्रवियों ने बीएसएफ के जवान मोहम्मद अनीस के घर तक को नहीं बख्शा था. उनके घर के आगे बीएसएफ की नेम प्लेट तक लगी थी, लेकिन उपद्रवियों ने पूरे घर को आग के हवाले कर दिया. उड़ीसा के नक्सली इलाके में तैनात अनीस के घर में हुई हिंसा के वक्त अनीस के पिता समेत चार लोग थे, जिन्हें बीएसएफ और पुलिस की मदद से सुरक्षित निकाला गया.

Advertisement

अप्रैल में अनीस की शादी

मोहम्मद अनीस साल 2013 में बीएसएफ में भर्ती हुए थे. अनीस की अप्रैल के महीने में शादी होने वाली थी, जिसके चलते उनकी मां, भाई और बहन बिहार गए हुए थे. घर में आग लगाने के कारण सारा सामान-जेवर जल कर खाक हो गए. इस घटना की जानकारी मिलने के बाद बीएसएफ के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे थे और अनीस के पिता को हर तरह मदद की बात कही थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement