बारिश से दरिया बनी दिल्ली, पानी में डूबने से 2 बच्चों समेत तीन की मौत

दिल्ली पुलिस ने कहा कि मौके पर पहुंचने पर पता चला कि मेट्रो के पास अंडरपास में लगभग 2.5-3 फीट पानी भरा हुआ था. फायर ब्रिगेड ने तलाशी अभियान चलाया और 2 बच्चों के शव बरामद किए. दोनों बच्चों की उम्र करीब 10 साल बताई जा रही है.

Advertisement
दिल्ली के बादली में अंडरपास से 2 बच्चों के शव बरामद हुए हैं (फाइल फोटो) दिल्ली के बादली में अंडरपास से 2 बच्चों के शव बरामद हुए हैं (फाइल फोटो)

अरविंद ओझा / हिमांशु मिश्रा / आशुतोष कुमार

  • नई दिल्ली,
  • 29 जून 2024,
  • अपडेटेड 8:08 PM IST

दिल्ली में बारिश का दौर शुरू हो गया है. बीते 2 दिन से राजधानी में झमाझम बारिश हो रही है. बारिश राहत के साथ ही आफत लेकर भी आई है. राजधानी में भारी बारिश के बाद अलग-अलग जगहों पर 2 हादसे हुए. पहला हादसा दिल्ली के आउटर नार्थ जिले के बादली थाने के अंर्तगत सिरसपुर में हुआ. यहां अंडरपास में 2 बच्चे बारिश के पानी में खेलने गए थे. पुलिस के मुताबिक बारिश के पानी से भरे गड्ढे से 2 बच्चों के शव बरामद किए गए है. दोनों की उम्र करीब 9 साल के करीब बताई जा रही है. जबकि दूसरा हादसा दिल्ली के ओखला अंडरपास में हुए जलेभराव में डूबने से एक 60 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई. 24 घंटे से भी अधिक समय से ओखला अंडरपास में पानी भरा हुआ है. 

पुलिस के मुताबिक बादली की घटना दोपहर 2:30 बजे की है. शुरुआती जांच में यह घटना डूबने की लग रही है. पुलिस ने कहा कि मेट्रो के नजदीक अंडरपास में लगभग 2.5-3 फीट पानी भरा हुआ था. फायर ब्रिगेड ने तलाशी अभियान चलाया तो वह 2 बच्चों के शव बरामद हुए.

Advertisement

पुलिस ने बताया कि 2 बच्चों को अंडरपास से निकालकर जग जीवन राम अस्पताल पहुंचाया गया था. डॉ. खुशदिल ने दोनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया. दोनों के विवरण इस प्रकार हैं.

1. गोपाल उम्र-09 वर्ष
2. अज्ञात उम्र-09 वर्ष

बादली पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 2 बच्चों की डूबने से मौत हुई है. उन्होंने कहा कि दोपहर 2.25 बजे सिरसपुर अंडरपास के पास सूचना मिली थी. प्रथम दृष्टया यह संदिग्ध डूबने का मामला लग रहा है, जब दोनें बच्चे वहां नहा रहे थे. 

दो बच्चों समेत तीन की कल हुई थी मौत

पुलिस ने बताया कि शुक्रवार (28 जून) को भी दो बच्चे उत्तर-पूर्वी दिल्ली में बारिश के पानी से भरे गड्ढे में खेलते समय डूब गए थे. एक बच्चे की उम्र 8 साल तो दूसरे की 10 साल थी. पुलिस ने बताया कि यह घटना न्यू उस्मानपुर इलाके में पुस्ता नंबर 5 के पास 5 फुट गहरे गड्ढे में हुई, जो बारिश के कारण पानी से भर गया था. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और लड़कों को निकालाा, लेकिन अस्पताल पहुंचने पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.

वहीं, उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के शालीमार बाग इलाके में पानी से भरे अंडरपास में 28 जून को 20 साल के एक व्यक्ति की डूबने से मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक मृतक आजादपुर मंडी में मजदूर था, लेकिन उसकी पहचान अभी नहीं हो पाई है. 

Advertisement

2.5 फीट गहरे गड्डे में जमा था बारिश का पानी

बादली के सिरसपुर इलाके में करीब 2.5 फीट गहरे गड्डे में बारिश का पानी जमा हो गया था. पुलिस ने बताया कि CrPC की धारा 174 के तहत कार्रवाई की जा रही है. बीती रात से ही दिल्ली में लगातार बारिश और आंधी चल रही है, जिससे कई इलाकों में भारी जलभराव हो गया है. पिछले 24 घंटों में दिल्ली में कुल 228.1 मिमी बारिश हुई है, जो जून में राजधानी में सबसे अधिक बारिश दर्ज की गई है. वहीं, उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने शनिवार को राष्ट्रीय राजधानी में बाढ़ प्रभावित इलाकों का जमीनी निरीक्षण किया. एलजी सक्सेना ने सभी संबंधित एजेंसियों को आगे बाढ़ को रोकने के लिए नालों की सफाई में तेजी लाने का निर्देश दिया. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अगले तीन दिनों में दिल्ली, हरियाणा और चंडीगढ़ में भारी बारिश होने का अनुमान लगाया है.

ओखला अंडरपास में भरे पानी में डूबकर बुजुर्ग की मौत

दिल्ली के ओखला अंडरपास में जलभराव के कारण एक बुजुर्ग की मौत हो गई है, मृतक की पहचान 60 वर्षीय दिग्विजय चौधरी के रूप में हुई है. दिल्ली को नोएडा से जोड़ने वाला ओखला अंडरपास शुक्रवार सुबह हुई बारिश के बाद हुए जलभराव के कारण बाधित है. बारिश के बाद ओखला अंडरपास के नीचे 4 फीट तक पानी भर गया है. ओखला अंडरपास में  24 घंटे से भी अधिक समय से जलभराव है. अंडरपास में भरे पानी में डूबकर बुजुर्ग की मौत की पुष्टि दक्षिण पूर्वी जिले के डीसीपी राजेश देव ने की है. इस मामले में पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर पोस्टमार्टम करा शव को परिजनों को सौंप दिया है.
 

Advertisement

सुबह 6:30 बजे स्कूटी से ओखला आ रहे थे दिग्विजय चौधरी

डीसीपी राजेश देव ने बताया कि शुक्रवार सुबह करीब 6:30 बजे दिग्विजय चौधरी स्कूटी से सवार होकर ओखला आ रहे थे. इस दौरान वे ओखला अंडरपास के नीचे डूब गए. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस उन्हें अस्पताल लेकर गई, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. 

जानकारी के मुताबिक दिग्विजय चौधरी अपने घर से सुबह करीब 5 बजे ओखला औद्योगिक क्षेत्र में ड्यूटी के लिए निकले थे. इसी दौरान वे हादसे का शिकार हो गए. अपने घर में वे इकलौते कमाने वाले थे. उनके बेटे की मौत कोरोना काल में हो गई थी. परिवार में पत्नी, उनकी विधवा बहू और एक पोता है. 

'ओखला अंडरपास को लेकर कई बार LG और डीडीए को लिखा पत्र'

इस हादसे के बाद स्थानीय विधायक सहीराम पहलवान ने कहा कि ओखला अंडरपास को लेकर मैंने कई बार LG और डीडीए को पत्र लिखा है, लेकिन इस पर वे लोग कोई कार्रवाई नहीं करते.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement