राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में जल्द ही ड्राइविंग लाइसेंस (DL) और वाहनों के रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (RC) का नया कलेवर नजर आएगा. दिल्ली में डीएल और आरसी पर क्यूआर (QR) कोड दर्ज करने की तैयारी है. परिवहन विभाग ने डीएल और आरसी पर दर्ज सूचनाओं के लिए नया डिजाइन तैयार कर लिया है.
परिवहन विभाग के मुताबिक अक्टूबर महीने यानी इसी महीने के अंत तक डीएल और आरसी की क्यूआर कोड पर आधारित नई डिजाइन को लॉन्च किया जा सकता है. इससे आरसी और डीएल की जांच सुविधाजनक हो जाएगी साथ ही कई तरह के फर्जीवाड़े पर भी रोक लग सकेगी. ड्राइविंग लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट पर दर्ज क्यूआर कोड को स्कैन करना होगा.
आरसी पर दर्ज क्यूआर कोड स्कैन करते ही वाहन से संबंधित पूरी जानकारी स्मार्ट फोन की स्क्रीन पर नजर आने लगेगी. ड्राइविंग लाइसेंस पर दर्ज क्यूआर कोड स्कैन करते ही चालक से संबंधित जानकारियां फोन की स्क्रीन पर दिख जाएंगी. परिवहन विभाग ड्राइविंग लाइसेंस और वाहनों के रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट के लिए नई तकनीक का उपयोग करने को तैयार है.
गौरतलब है कि दिल्ली में इस समय प्लास्टिक कार्ड पर माइक्रोचिप के साथ ड्राइविंग लाइसेंस जारी किया जाता है. परिवहन विभाग के मुताबिक अक्सर जब वाहनों की जांच के दौरान डीएल जब्त कर लिया जाता है तो लोग कम्प्यूटर के जरिए प्लास्टिक कार्ड पर दूसरा डीएल निकाल लेते हैं. इस नकली डीएल पर ही लोग ड्राइविंग करते हैं.
क्यूआर कोड पर आधारित डीएल जारी किए जाएंगे तो इस तरह का फर्जीवाड़ा संभव नहीं हो पाएगा. दिल्ली का परिवहन विभाग जल्द ही क्यूआर कोड आधारित डीएल और आरसी की व्यवस्था लागू करने की तैयारी में है.
पंकज जैन