दिल्ली: हनुमान मंदिर पर बीजेपी-आप के बीच खींचतान

उत्तरी दिल्ली नगर निगम के मेयर जयप्रकाश ने बताया कि मंगलवार की दोपहर को सिविक सेंटर में एक सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है, जिसमें निगम के बीजेपी, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के नेताओं को बुलाया गया है.

Advertisement
हनुमान मंदिर पर राजनीति हनुमान मंदिर पर राजनीति

पंकज जैन

  • नई दिल्ली,
  • 22 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 11:52 PM IST
  • चांदनी चौक पर बनाया गया हनुमान मंदिर
  • AAP ने चांदनी चौक में भव्य मंदिर बनाने की मांग की

दिल्ली के चांदनी चौक में हनुमान मंदिर को लेकर राजनीतिक दलों के बीच खींचतान का सिलसिला जारी है. अब बीजेपी शासित उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने चांदनी चौक में रातों रात तैयार हुए नए हनुमान मंदिर को वैध रूप देने के लिए प्रस्ताव लाने का ऐलान किया है. उत्तरी दिल्ली नगर निगम के मेयर जयप्रकाश के मुताबिक चांदनी चौक के हनुमान मंदिर को वैध रूप से स्थापित करने के लिए सदन की अगली बैठक में प्रस्ताव लाया जाएगा. 

Advertisement

साथ ही उत्तरी दिल्ली नगर निगम के मेयर जयप्रकाश ने बताया कि मंगलवार की दोपहर को सिविक सेंटर में एक सर्वदलीय बैठक बुलाई गयी है, जिसमें निगम के बीजेपी, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के नेताओं को बुलाया गया है. सर्वदलीय बैठक में चांदनी चौक जोन के चेयरमैन को भी बुलावा भेजा गया है.

वहीं उत्तरी दिल्ली नगर निगम के प्रस्ताव पर चांदनी चौक के हनुमान मंदिर जाकर हनुमान चालीसा का पाठ करने वाले आम आदमी पार्टी के नेता दुर्गेश पाठक ने कहा कि एक तरफ भारतीय जनता पार्टी ने मंदिर तोड़ने के लिए कोर्ट में हलफनामा दिया. जब वहां के लोगों ने मंदिर बना लिया तो बीजेपी ने LG पर दवाब डालकर PWD इंजीनियर से नोटिस भिजवाया जिसके बारे में मंत्री को भी जानकारी नही है और अब मंदिर को लीगल करने की तैयारी कर रही हैं. बीजेपी का ड्रामा बजरंग बली देख रहे हैं, बजरंगबली ऐसा श्राप देंगे कि बीजेपी नष्ट हो जाएगी."

Advertisement

आम आदमी पार्टी के बयान पर दिल्ली बीजेपी ने जवाब देने में देरी नही की. दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने बयान जारी कर कहा है कि चांदनी चौक में पुनर्स्थापित हनुमान मंदिर को लेकर आज आम आदमी पार्टी नेता दुर्गेश पाठक का बयान बेहद ओछा है और उनकी बौखलाहट का प्रमाण है. अरविंद केजरीवाल सरकार के लोक निर्माण विभाग के द्वारा पुनर्स्थापित मंदिर की पुलिस शिकायत का मामला पकड़े जाने के बाद यह जगजाहिर हो गया है कि केजरीवाल सरकार प्रारम्भ से ही हनुमान मन्दिर को तुड़वाना चाहती थी और इस लिए उसने चांदनी चौक सौन्दर्यीकरण योजना में संशोधन कर मन्दिर बचाने के किसी भी निवेदन पर ध्यान नहीं दिया."

बीजेपी प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने आम आदमी पार्टी नेता पर हमला करते हुए कहा कि "बेहतर होगा की श्राप और इधर उधर की बातें करने की बजाय दुर्गेश पाठक यह बतायें कि इतने संवेदनशील मामले में लोक निर्माण विभाग बिना अपने मंत्री से बात करे पुलिस को शिकायत कैसे कर सकता है. दिल्ली की जनता जानना चाहती है कि अगर केजरीवाल सरकार मन्दिर को बचाना चाहती थी या अब चाहती है तो आखिर क्यों मंत्री सत्येंद्र जैन की अध्यक्षता वाली धार्मिक समिति इसे स्वीकृति नही दे देती."

Advertisement

बता दें कि शनिवार को चांदनी चौक का नया हनुमान मंदिर सियासी मंच बन गया था. आम आदमी पार्टी से लेकर भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के नेता हनुमान मंदिर पर पहुंचे थे. दरअसल, चांदनी चौक में अब जो नया हनुमान मंदिर बनाया गया है वो लोहे और स्टील से बना है. साथ ही इसे बीच सड़क से हटाकर साइड में बनाया गया है.

दरअसल, इसी साल जनवरी के शुरुआती हफ्ते में यहां स्थित हनुमान मंदिर को तोड़ा गया था. चांदनी चौक में सौंदर्यीकरण का काम चल रहा है, उसी के तहत मंदिर को यहां से हटाया गया था. हालांकि, तब स्थानीय उत्तर दिल्ली नगर निगम ने कहा था कि मंदिर को तोड़ा नहीं गया है, बल्कि सिर्फ शिफ्ट कर दिया गया है. 

रातोरात किसने बनाया हनुमान मंदिर?

चांदनी चौक जैसे इलाके में ये मंदिर रातोरात कैसे तैयार हो गया है ये अभी भी एक सवाल है. क्योंकि वहां मौजूद लोगों से जब ये सवाल पूछा गया तो हर कोई कह रहा है कि लोकल लोगों ने ही इस मंदिर को मिलकर बनवाया है. वहीं, दिल्ली पुलिस के पास भी मंदिर बनने की पुख्ता जानकारी नहीं है.  

हाईकोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा मामला 
ये मामला काफी पुराना है, दिल्ली हाईकोर्ट ने 2015 में गैर-कानूनी रूप से बने धार्मिक स्थलों को हटाने की बात कही थी. इस के बाद साल 2020 में भी इसी आदेश को दोहराया गया था, जिसके बाद चांदनी चौक स्थित करीब पचास साल पुराने मंदिर को तोड़ दिया गया था. इस मामले में हाल ही में सुप्रीम कोर्ट में भी याचिका लगाई गई थी, लेकिन अदालत ने इस मामले को सुनने से इनकार कर दिया था और मामले को आगे ना बढ़ाने की बात कही थी.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement