दिल्ली में किशोर की चाकू घोंपकर हत्या... दो नाबालिग गिरफ्तार

दिल्ली में एक 16 वर्षीय लड़के की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई थी. जिसके बाद से ही आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस ने दो नाबालिग आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

aajtak.in

  • दिल्ली,
  • 07 जून 2025,
  • अपडेटेड 12:52 PM IST

मध्य दिल्ली के आनंद पर्वत इलाके में 16 वर्षीय एक लड़के की चाकू घोंपकर हत्या करने के आरोप में दो नाबालिगों को पकड़ा गया है. इस बात की जानकारी एक न्यूज एजेंसी से एक पुलिस अधिकारी ने दी.  अधिकारी के मुताबिक मामले में 14 और 15 वर्षीय दोनों आरोपियों को गुरुवार को पकड़ा गया और उनके कब्जे से हत्या का हथियार, चाकू बरामद किया गया.

Advertisement

पुलिस उपायुक्त (मध्य) निधिन वलसन ने बताया कि 2 जून को तलीवालान बस्ती में दुर्गा मंदिर के पास एक बेहोश और खून से लथपथ लड़के के बारे में पीसीआर कॉल मिली थी. पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और नाबालिग को गंभीर हालत में आरएमएल अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

यह भी पढ़ें: दिल्ली में एनकाउंटर... गोली लगने से अरुण लोहिया मर्डर केस के दो आरोपी घायल, पुलिस ने दबोचा

एक प्रत्यक्षदर्शी ने पुलिस को बताया कि वह और पीड़ित घर लौट रहे थे, तभी दो अज्ञात लड़के अचानक पीछे से आए और 16 वर्षीय लड़के पर चाकू से हमला कर दिया और मौके से भाग गए. फिलहाल मामले में बीएनएस की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. गुरुवार को सूचना के आधार पर दोनों आरोपी नाबालिगों को जीवन माला अस्पताल के पास से पकड़ा गया.

Advertisement

अधिकारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान नाबालिगों ने घटना में अपनी संलिप्तता कबूल कर ली. अपराध में इस्तेमाल किया गया खून से सना चाकू पास के एक पार्क से बरामद किया गया है. हमले के पीछे के मकसद का पता लगाने के लिए आगे की जांच जारी है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement