दिल्ली में नहीं रुक रही सीलिंग, विरोध के बीच सील की जा रही संपत्त‍ियां

इस दौरान पूर्वी दिल्ली में जहां 48 सम्पतियों को सील किया गया तो वहीं साउथ एमसीडी के तहत आने वाले राजौरी गार्डन और सागरपुर में 24 सम्पतियों को सील किया गया. पूर्वी दिल्ली के राम विहार, आनन्द विहार और सूर्य निकेतन में 18 ऐसी व्यावसायिक सम्पतियों को सील किया गया जो रिहायशी इलाकों में चल रही थीं.

Advertisement
दिल्ली में हो रही सीलिंग दिल्ली में हो रही सीलिंग

रणविजय सिंह / रवीश पाल सिंह

  • नई दिल्ली,
  • 14 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 2:12 AM IST

दिल्ली में बीते साल दिसंबर 2017 से शुरू हुई सीलिंग दो महीने बाद फरवरी 2018 तक लगातार जारी है. मंगलवार को भी पूर्वी और दक्षिणी दिल्ली में सीलिंग की बड़ी कार्रवाई हुई. इस दौरान ईस्ट और साउथ दिल्ली में सीलिंग करने पहुंचे दस्ते को लोगों के जबरदस्त विरोध का सामना करना पड़ा. हालांकि भारी पुलिस बंदोबस्त के चलते सीलिंग की कार्रवाई जारी रही.

Advertisement

इस दौरान पूर्वी दिल्ली में जहां 48 सम्पतियों को सील किया गया तो वहीं साउथ एमसीडी के तहत आने वाले राजौरी गार्डन और सागरपुर में 24 सम्पतियों को सील किया गया. पूर्वी दिल्ली के राम विहार, आनन्द विहार और सूर्य निकेतन में 18 ऐसी व्यावसायिक सम्पतियों को सील किया गया जो रिहायशी इलाकों में चल रही थीं.

इसके अलावा गीता कॉलोनी इलाके में पार्किंग की जगह दुकानें मिलने पर उन्हें सील किया गया. निगम के मुताबिक नक्शे में इन जगहों पर पार्किंग दिखाई गई है, लेकिन यहां दुकानें थीं जो कि अवैध थीं. इसलिए यहां सीलिंग की गई.  

इसी तरह साउथ दिल्ली के राजौरी गार्डन इलाके में 5 सम्पतियों को सील किया गया. इनमें ब्रेन अकेडमी, कैपिटल स्मॉल फाइनेंस बैंक, बिग विक के अलावा एक दफ्तर और एक गोडाउन को सील किया गया. इसके अलावा सागरपुर इलाके में 19 सम्पतियां सील की गयीं. निगम सूत्रों के मुताबिक सभी सम्पतियों को "मिसयूज ऑफ प्रॉपर्टी" के लिए सील किया गया है.

Advertisement

वैलेंटाइन डे पर गुलाब से रोकेंगे सीलिंग

व्यापारी संगठनों ने वैलेंटाइन डे पर सीलिंग को रोकने के लिए अनूठे तरीके से विरोध जताने की योजना बनाई है. व्यापारियों का जत्था बुधवार को वैलेंटाइन डे पर लाल गुलाब लेकर एमसीडी मुख्यालय पर पहुंचेगा और निगम नेताओं और अधिकारियों को लाल गुलाब देकर सीलिंग को रोकने की अपील की जाएगी. व्यापारियों ने इसे 'My Valentine...My Shop' कैम्पेन नाम दिया है.

व्यापारियों के मुताबिक उनकी वैलेंटाइन उनकी दुकान ही है क्योंकि वो उसी से सबसे ज्यादा प्यार करते हैं, ऐसे में अपने प्यार को बचाने के लिए वो नए तरीके से वैलेंटाइन डे पर विरोध करेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement