पुरानी दिल्ली के कुरैशी नगर में बिल्डिंग जमींदोज, 3 लोगों की हालत नाजुक

पुरानी दिल्ली के सदर बजार इलाके में एक बिल्डिंग जमींदोज हुई. इस हादसे में 5 लोग मलबे में दब गए थे. सभी को बाहर निकाल लिया गया है. तीन लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

अरविंद ओझा

  • नई दिल्ली,
  • 09 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 1:46 PM IST
  • सदर बाजार के कुरैशी नगर में हादसा
  • रेस्क्यू करके 5 लोगों को बाहर निकाला गया

दिल्ली में मंगलवार को एक बिल्डिंग जमींदोज हो गई. पुरानी दिल्ली के सदर बजार इलाके में एक बिल्डिंग जमींदोज हुई. इस हादसे में 5 लोग मलबे में दब गए थे. सभी को बाहर निकाल लिया गया है. दमकल विभाग के मुताबिक, हादसा सुबह 10 बजकर 20 मिनट पर हुआ.

दमकल के अधिकारियों ने बताया कि घायलों में से 3 की हालत बेहद गंभीर है. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह हादसा सदर बाजार के कुरैशी नगर के चरखी वाली गली में हुआ. सूचना मिलने पर दमकल की 6 गाड़ियों को राहत एवं बचाव के लिए मौके पर भेजा गया. 

Advertisement

इस बाबत सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सदर बाजार इलाके में एक आवासीय इमारत के ढहने के बारे में सुनकर गहरी चिंता हुई. बचाव और चिकित्सा दल के साथ जिला प्रशासन मौके पर मौजूद है. बचाव अभियान चल रहा है, मैं लगातार स्थिति पर नजर रख रहा हूं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement