दिल्ली में मंगलवार को एक बिल्डिंग जमींदोज हो गई. पुरानी दिल्ली के सदर बजार इलाके में एक बिल्डिंग जमींदोज हुई. इस हादसे में 5 लोग मलबे में दब गए थे. सभी को बाहर निकाल लिया गया है. दमकल विभाग के मुताबिक, हादसा सुबह 10 बजकर 20 मिनट पर हुआ.
दमकल के अधिकारियों ने बताया कि घायलों में से 3 की हालत बेहद गंभीर है. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह हादसा सदर बाजार के कुरैशी नगर के चरखी वाली गली में हुआ. सूचना मिलने पर दमकल की 6 गाड़ियों को राहत एवं बचाव के लिए मौके पर भेजा गया.
इस बाबत सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सदर बाजार इलाके में एक आवासीय इमारत के ढहने के बारे में सुनकर गहरी चिंता हुई. बचाव और चिकित्सा दल के साथ जिला प्रशासन मौके पर मौजूद है. बचाव अभियान चल रहा है, मैं लगातार स्थिति पर नजर रख रहा हूं.
अरविंद ओझा