Delhi Fire News: दिल्ली में दिल दहला देने वाली घटना, मंदिर में आग लगने से जिंदा जले 65 वर्षीय पुजारी

delhi temple fire news: दिल्ली के रोहिणी में शनिवार को सूर्य मंदिर में आग लगने से 65 वर्षीय पुजारी बनवारी लाल शर्मा की जलकर मौत हो गई. आशंका है कि आग हीटर से लगी. लेकिन पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 22 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 8:40 PM IST

दिल्ली के रोहिणी इलाके में शनिवार को एक मंदिर में भीषण आग लग गई, जिसमें 65 वर्षीय पुजारी बनवारी लाल शर्मा की जलकर मौत हो गई. पुलिस के अनुसार, पुजारी मंदिर परिसर के अंदर फंस गए थे और गंभीर रूप से झुलसने के कारण उनकी मौत हो गई.

कैसे हुआ हादसा
शनिवार को प्रेम नगर थाना पुलिस को सूर्य मंदिर में आग लगने की सूचना मिली. फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. हालांकि, पुजारी बनवारी लाल शर्मा बेहोश हालत में मिले, जिन्हें तुरंत संजय गांधी मेमोरियल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

Advertisement

हीटर से आग लगने की आशंका
प्रारंभिक जांच में पता चला कि मंदिर में जल रहे हीटर से आग लगी हो सकती है. पुलिस ने पुजारी के दो परिजनों, एक पड़ोसी और घटना की सूचना देने वाले व्यक्ति सहित चार लोगों के बयान दर्ज किए हैं. फिलहाल किसी ने भी घटना को लेकर कोई संदेह नहीं जताया है.

पुलिस कर रही जांच
फॉरेंसिक टीम मौके पर जाकर जांच कर रही है, ताकि किसी तरह की साजिश या बाहरी हस्तक्षेप की संभावना को खारिज किया जा सके. पुलिस ने कहा कि अब तक की जांच में कोई संदिग्ध सामने नहीं आया है, लेकिन मामले की हर एंगल से जांच जारी है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement