बीजेपी नेता की ओर से ई-मेल के जरिए भेजी गई शिकायत में कहा गया है कि डॉ खान ने अपनी फेसबुक पोस्ट में सभी हिंदुओं को कट्टरपंथी एवं नफरत फैलाने वाला कहा है.
इसके साथ ही इस पोस्ट की भाषा आपत्तिजनक है. इसमें हिंदुओं को चेतावनी दी गई है कि या तो वे बाज आएं या फिर मुसलमान अरबों देशों की शरण में जाकर उनसे मदद मांगेगे जो यहां के लोगों को भारी पड़ेगा.
हिन्दू-मुस्लिम मे वैमनस्य बढ़ा सकती है पोस्ट
शिकायत में बीजेपी नेता ने लिखा है दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन जैसे सरकारी पद पर बैठे व्यक्ति की ऐसी सोशल मीडिया पोस्ट हिंदू और मुस्लिम दोनों समुदाय के लोगों को भड़का सकती है, जिससे दिल्ली की कानून व्यवस्था की स्थिति बिगड़ सकती है. शिकायत पत्र में जफरूल इस्लाम खान पर पुलिस केस रजिस्टर कर कानूनी कार्रवाई की मांग की है.
पढ़ें- 'अरब से शिकायत कर दी तो सैलाब आ जाएगा', विवाद के बाद जफरूल इस्लाम की सफाई, बोले- देशभक्त हूं
दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन जफरूल इस्लाम खान ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा है कि भारत के मुसलमानों ने अब तक कट्टरपंथियों की ओर से किए जा रहे अत्याचार लिंचिंग और दंगा की शिकायत अरब और मुस्लिम दुनिया से नहीं की है, जिस दिन वे ऐसा कर देंगे उस दिन कट्टरपंथियों पर सैलाब आ जाएगा.
पढ़ें- हिंदू सेना ने जफरुल इस्लाम के खिलाफ दी पुलिस में शिकायत, कार्रवाई की मांग
बता दें कि बीजेपी ने इस पोस्ट के लिए जफरूल इस्लाम खान की कड़ी निंदा की है. बीजेपी के वरिष्ठ नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि ये भारत की छवि खराब करने की साजिश है.
जफरूल इस्लाम की सफाई
फेसबुक पोस्ट पर विवाद के बाद डॉ जफरूल इस्लाम खान ने सफाई दी है और कहा है कि उन्होंने किसी भी विदेशी देश या संस्था से भारत की शिकायत नहीं की है, न ही वे भविष्य में ऐसा करने की मंशा रखते हैं. जफरूल इस्लाम खान ने कहा है कि वे एक देशभक्त हैं और विदेशों में हमेशा से अपने देश के पक्ष में बोलते हैं.
चिराग गोठी