दिल्लीः हैदरपुर बादली मोड़ मेट्रो स्टेशन के पास गिरा पिलर सपोर्ट, एक शख्स घायल

दिल्ली में हैदरपुर बादली मोड़ मेट्रो स्टेशन के पास पिलर सपोर्ट गिरने से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही तुंरत पुलिस मौके पर पहुंची और जायजा लिया. पुलिस ने लोगों की मदद से घायल को इलाज के लिए तुरंत अस्पताल पहुंचाया. घायल की हालत गंभीर है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement
मेट्रो स्टेशन के पास पिलर सपोर्ट गिरा. मेट्रो स्टेशन के पास पिलर सपोर्ट गिरा.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 10:36 PM IST

राजधानी दिल्ली के हैदरपुर बादली मोड़ मेट्रो स्टेशन के पास मेट्रो पिलर का कुछ हिस्सा अचानक गिर पड़ा. इस दौरान वहां मौजूद एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है. घायल को तुरंत मैक्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. अधिकारियों का कहना है कि इस मामले में किसकी लापरवाही रही, इसकी जांच की जा रही है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, हैदरपुर बादली में निर्माणाधीन मेट्रो के पास गुरुवार की शाम उस समय हादसा हो गया, जब पिलर की शटरिंग का एक टुकड़ा रोड पर खड़े वाहन पर गिर गया. इससे वाहन में मौजूद ड्राइवर को गंभीर चोटें आईं हैं. उसे इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल भेज दिया गया.

बताया जा रहा है कि साइट पर शटरिंग का काम चल रहा था. उसी समय उत्तरी पीतमपुरा की ओर जाने वाले आउटर रिंग रोड पर एक वाहन पर शटरिंग का टुकड़ा गिर गया. डीएमआरसी के प्रधान कार्यकारी निदेशक अनुज दयाल ने कहा कि घटना की जानकारी मिलने के बाद डीएमआरसी के अधिकारी मौके पर पहुंच गए. घायलों को हर संभव सहायता दी जा रही है. इस मामले की गहन जांच की जाएगी. दमकल विभाग की टीम के साथ ही लोकल पुलिस और बचाव दल मौके पर मौजूद है.

Advertisement

इससे पहले बेंगलुरु में भी हो चुका है ऐसा हादसा

बता दें कि इससे पहले कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में भी ऐसा ही हादसा हो गया था. यहां मेट्रो का एक निर्माणाधीन पिलर गिर गया था, जिसकी चपेट में आने से मां-बेटे की जान चली गई थी. वहीं परिवार के दो अन्य लोग घायल हो गए थे.

हादसे के बाद बेंगलुरु मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड के एमडी अंजुम परवेज ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया था और पीड़ित परिवार को 20 लाख रुपये के मुआवजे का ऐलान किया था. इस मामले में बेंगलुरु मेट्रो का पिलर ढहने के मामले में FIR भी दर्ज की गई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement