संसद भवन में हड़कंप, बैरियर से टकराई BJP सांसद की कार, अलर्ट हुए सुरक्षाकर्मी

कौशांबी से बीजेपी सांसद विनोद सोनकर की गाड़ी मुख्य गेट से अंदर आई तो पीछे से आ रही गाड़ी ने बैरियर में टक्कर मारी. इसके बाद अलार्म एक्टिव हो गया और सुरक्षा कर्मियों ने मोर्चा संभाल लिया.

Advertisement
सिक्योरिटी अलार्म बजते ही सुरक्षा कर्मियों ने मोर्चा संभाल लिया. सिक्योरिटी अलार्म बजते ही सुरक्षा कर्मियों ने मोर्चा संभाल लिया.

जितेंद्र बहादुर सिंह

  • नई दिल्ली,
  • 03 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 11:09 AM IST

  • सिक्योरिटी बैरियर से टकराई BJP सांसद की कार
  • पंक्चर हुई कार, सुरक्षा कर्मियों ने संभाला मोर्चा

देश की राजधानी दिल्ली के सबसे सुरक्षित प्रतिष्ठानों में से एक संसद भवन में मंगलवार को हड़कंप मच गया है. अचानक सिक्योरिटी अलार्म बजने लगे, फिर सभी सुरक्षाकर्मी अलर्ट हो गए और सबने मोर्चा संभाल लिया.

दरअसल, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सांसद विनोद कुमार सोनकर की गाड़ी को संसद के गेट नंबर 1 पर एक गाड़ी ने टक्कर मार दी. इससे संसद भवन की सिक्योरिटी सिस्टम एक्टिव हो गया.

Advertisement

सुरक्षाकर्मियों के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के कौशांबी से बीजेपी सांसद विनोद सोनकर की गाड़ी मुख्य गेट से अंदर आई तो पीछे से आ रही गाड़ी ने बैरियर में टक्कर मारी. इसके बाद अलार्म एक्टिव हो गया और सुरक्षा कर्मियों ने मोर्चा संभाल लिया.

इस बीच गेट के पास लगे लोहे के ऑटोमेटिक बैरिकेट्स निकल गए. उसकी वजह से विनोद सोनकर की गाड़ी पंक्चर हो गई. बाद में सुरक्षाकर्मियों ने जांच पड़ताल करने के बाद कार को अंदर आने दिया.

खास बात है कि यह हादसा उस वक्त हुआ, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह सरीखे बड़े नेता भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) संसदीय दल की बैठक में हिस्सा लेने के लिए संसद भवन आने वाले थे.

इस वजह से संसद भवन की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी. कार की टक्कर के बाद पूरा संसद भवन अलर्ट मोड पर आ गया था और हर जगह सुरक्षाकर्मियों ने मोर्चा संभाल लिया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement