राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (National Crime Records Bureau) ने एक रिपोर्ट जारी की है. इसमें बताया गया कि देश भर में महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराध में दिल्ली पहले पायदान पर है. रिपोर्ट की खास बात यह है कि आम महिलाओं को तो छोड़ दीजिए, दिल्ली की महिला पुलिसकर्मी भी सुरक्षित नहीं है. महिला पुलिसकर्मियों को सेक्सुअली हैरेस किए जाने का उल्लेख इसमें किया गया है.
रिपोर्ट के अनुसार, महिला पुलिसकर्मियों को चिट्ठा मुंशी द्वारा परेशान किया जाता है. सेक्सुअली हैरेस करने की कोशिश भी की जाती है. मुंशी द्वारा हैरेस किए जाने की शिकायत दिल्ली पुलिस के आला अधिकारियों तक भी पहुंची है.
फतेहपुर बेरी थाने की महिला पुलिसकर्मियों ने की शिकायत
दक्षिणी दिल्ली के फतेहपुर बेरी थाने में पदस्थ सभी महिला पुलिसकर्मियों ने आला अधिकारियों से मुंशी की लिखित में शिकायत की है. उन्होंने बताया कि ड्यूटी पर तैनात करने के बदले चिठ्ठा मुंशी पैसों की डिमांड करता है. उनके साथ गलत व्यवहार करता है. सैक्सुअली हैरेस करने का प्रयास करता है.
सभी फीमेल स्टाफ ने चिट्ठा मुंशी के खिलाफ लिखित शिकायत थाने के एसएचओ को दी है. एसएचओ ने वरिष्ठ अधिकारियों को मामले से अवगत कराया है. शिकायत मिलने पर दिल्ली पुलिस मामले की इंटरनल जांच कर रही है.
दक्षिणी दिल्ली की डीसीपी है महिला
मामले में हैरानी की बात यह है कि दक्षिणी दिल्ली की डीसीपी महिला हैं. इसके बावजूद फीमेल स्टाफ के साथ हैरेसमेंट होने की बात सामने आ रही है. डीसीपी इस मामले में कुछ भी कहने से बच रही हैं. आजतक ने उनसे इस मामले में संपर्क करना चाहा, तो उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया. जब व्हाट्सएप पर जानकारी लेना चाही, तो वहां भी रिप्लाई नहीं दिया.
जब महिला पुलिस ही सुरक्षित नहीं तो आम जनता का क्या?
रिपोर्ट सामने आने के बाद पुलिस विभाग की कार्यप्रणाली पर ही प्रश्न चिह्न लग गया है. सवाल यह है कि जब महिला पुलिस ही सुरक्षित नहीं है, तो आम महिलाओं का क्या होगा?
अरविंद ओझा