IMD Rainfall Alert: दिल्ली से सटे इलाकों में होने वाली है झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने दी ये जानकारी

Weather Forecast: मौसम विभाग ने एनसीआर के कई इलाकों में शुक्रवार सुबह बारिश होने के आसार जताए हैं. नोएडा, ग्रेटर नोएडा, पश्चिमी यूपी के कई इलाकों में बारिश हो सकती है.

Advertisement
Delhi NCR Rains Today (फाइल फोटो-PTI) Delhi NCR Rains Today (फाइल फोटो-PTI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 22 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 7:45 AM IST
  • NCR के कई इलाकों में गरज के साथ होगी बारिश
  • कई दिनों से मौसम बना हुआ है सुहावना

NCR Rains: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे इलाकों में मौसम का मिजाज बदलने वाला है. मौसम विभाग (IMD) ने शुक्रवार सुबह NCR के कई इलाकों में झमाझम बारिश के आसार जताए हैं. इसको लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट भी जारी किया है. 

मौसम विभाग (नई दिल्ली) के अनुसार, एनसीआर के कुछ इलाकों में गरज के साथ हल्की से मध्यम गति की बारिश होने वाली है. आज सुबह जारी हुए अपडेट के अनुसार, एनसीआर के लोनी देहात, हिंडन, गाजियाबाद, छपरौला, नोएडा, दादरी, ग्रेटर नोएडा, में बारिश होगी. इसके अलावा, हरियाणा के बरवाला, हांसी, चरखी दादरी, महेंद्रगढ़ में बारिश होगी. 

Advertisement

यूपी के भी कई इलाकों में गरज के साथ बारिश की संभावना है. IMD की मानें तो मोदीनगर, खैर, राया, हाथरस, मथुरा, टुंडला, फिरोजाबाद, शिकोहाबाद व राजस्थान के राजगढ़ में अगले कुछ समय में बारिश के आसार हैं.

मालूम हो कि दिल्ली-NCR और यूपी के कई इलाकों में पिछले कुछ दिनों से मौसम सुहावना बना हुआ है. बुधवार को दिल्ली-NCR में भारी बारिश हुई थी, जिसके बाद तापमान में बहुत गिरावट भी दर्ज की गई थी. हालांकि, कई इलाकों में पानी भरने की वजह से लोगों को मुश्किलों का भी सामना करना पड़ा था. मौसम विभाग ने आने वाले कुछ दिनों तक रोजाना दिल्ली व उससे सटे हुए इलाकों में बारिश होने की संभावना जताई है. 

राजस्थान में भारी बारिश का अलर्ट
उधर, राजस्थान के कई इलाकों में इन दिनों भारी बारिश हो रही है. दौसा में 14 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई, इसके बाद मलसीसर (झुंझुनू) और अंता (बारां) में नौ-नौ सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई. अधिकारियों ने बताया कि अन्य क्षेत्रों में आठ सेंटीमीटर से कम बारिश हुई है. पूर्वी राजस्थान के कुछ स्थानों पर भारी बारिश दर्ज की गई है, जबकि पश्चिमी राजस्थान के कुछ हिस्सों में भारी बारिश दर्ज की गई. मौसम विभाग (IMD) ने 48 घंटों में अजमेर, बारां, भीलवाड़ा, बूंदी, धौलपुर और झालावाड़ में कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना जताई है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement