दिल्ली-NCR के व्यापारियों के लिए राहत, CPCB ने डीजल जेनरेटर से प्रतिबंध हटाया

दिल्ली-एनसीआर में डीजी सेट्स पर लगा बैन हटा दिया गया है. सीपीसीबी का कहना है कि आने वाले दिनों में दिल्ली में हवा की गुणवत्ता अच्छी रहेगी और अगर गुणवत्ता खराब होती है तो आगे सख्त कदम उठाए जाएंगे.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

कुमार कुणाल

  • नई दिल्ली,
  • 08 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 9:47 AM IST
  • पिछले साल CPCB ने लगाया था बैन
  • डीजी सेट्स से बैन हटने के बाद व्यापारी खुश

दिल्ली-एनसीआर में हवा की गुणवत्ता सुधरते ही केंद्रीय प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड (सीपीसीबी) ने एक अहम फैसला किया है. दिल्ली-एनसीआर में डीजल जेनरेटर सेट्स पर लगा बैन हटा दिया गया है. सीपीसीबी का कहना है कि आने वाले दिनों में दिल्ली में हवा की गुणवत्ता अच्छी रहेगी और अगर गुणवत्ता खराब होती है तो आगे सख्त कदम उठाए जाएंगे.

5 मार्च 2021 को सीपीसीबी की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर में हवा की गुणवत्ता आने वाले दिनों में बेहतर रहने की उम्मीद है. इस पूर्वानुमान और भविष्यवाणी के आधार पर सीपीसीबी ने फैसला किया है कि दिल्ली-एनसीआर में डीजे सेट्स के उपयोग पर लगा प्रतिबंध हटाया जा रहा है.

Advertisement

सीपीसीबी के इस फैसले के बाद व्यापारी काफी खुश हैं. खासतौर पर एमएसएमई सेक्टर से जुड़े व्यापारियों का कहना है कि यह एक अच्छा निर्णय है कि सरकार ने डीजी सेट पर प्रतिबंध हटा दिया है, क्योंकि यह अब किसी भी उत्पादन को बाधित नहीं करेगा, यह एक सकारात्मक बात है.

हालांकि, सीपीसीबी ने उद्योगों की बेहतर वायु गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए कुछ उपायों का पालन करने के लिए भी कहा है. राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड / प्रदूषण नियंत्रण समितियों को कहा गया है कि वह देखे कि बड़े निर्माण स्थल पर निर्धारित मानदंडों / दिशानिर्देशों का पालन हो रहा है या नहीं, और धूल प्रबंधन के लिए पर्याप्त उपाय कर रहे हैं या नहीं.

सीपीसीबी ने एजेंसियों को अधिक सतर्कता से नियमों को लागू करने और प्रदूषण गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए SAMEER और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर शिकायतों के निवारण सहित त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने; हॉटस्पॉट्स पर नजर रखने का आदेश दिया है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement