स्वतंत्रता दिवस पर मेट्रो का शेड्यूल बदला, इन यात्रियों को मिलेगी छूट, DMRC ने दी जानकारी

स्वतंत्रता दिवस को देखते हुए दिल्ली मेट्रो के शेड्यूल में बदलाव किया गया है. 15 अगस्त 2024 को स्वतंत्रता दिवस समारोह में जनता की सुविधा के लिए दिल्ली मेट्रो सभी टर्मिनल स्टेशनों से अपनी सभी लाइनों पर सुबह 04:00 बजे अपनी सेवाएं शुरू करेगी.

Advertisement
Delhi Metro Delhi Metro

कुमार कुणाल

  • नई दिल्ली,
  • 13 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 3:04 PM IST

आगामी 15 अगस्त को लेकर देश की राजधानी दिल्ली में खास तैयारियां चल रही हैं. स्वतंत्रता दिवस को देखते हुए मेट्रो सर्विसेज में भी कई बदलाव किए गए हैं. 15 अगस्त 2024 को स्वतंत्रता दिवस समारोह में जनता की सुविधा के लिए दिल्ली मेट्रो सभी टर्मिनल स्टेशनों से अपनी सभी लाइनों पर सुबह 04:00 बजे अपनी सेवाएं शुरू करेगी. इस दिन सुबह 6 बजे तक हर 15 मिनट के अंतराल पर मेट्रो सुविधा उपलब्ध रहेगी. इसके बाद सामान्य टाइम टेबल के हिसाब से मेट्रो चलेंगी. 

DMRC ने दी ये जानकारी

इसके अलावा जिन लोगों के पास स्वतंत्रता दिवस समारोह में भाग लेने के लिए रक्षा मंत्रालय द्वारा जारी निमंत्रण कार्ड होगा, उन्हें स्टेशनों पर वैध सरकारी फोटो पहचान पत्र दिखाने पर प्रवेश और यात्रा की अनुमति दी जाएगी. यह व्यवस्था सिर्फ लाल किला, जामा मस्जिद और चांदनी चौक मेट्रो स्टेशनों पर निकास के लिए मान्य होगी, क्योंकि ये स्टेशन आयोजन स्थल के सबसे करीब हैं. वहीं निमंत्रण कार्ड सिर्फ इन तीन स्टेशनों से वापसी यात्रा करने के लिए भी मान्य होंगे. यात्रियों को इन व्यवस्थाओं के बारे में सूचित करने के लिए ट्रेनों के अंदर नियमित घोषणाएं की जाएंगी. ऐसे यात्रियों की यात्रा पर आने वाला खर्च रक्षा मंत्रालय डीएमआरसी को रीइम्बर्स करेगी. 

सुरक्षा के किए गए कड़े इंतजाम

दिल्ली पुलिस ने 15 अगस्त को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. मेट्रो स्टेशनों पर भी यात्रियों की दो बार चेकिंग की जाएगी ताकि कोई भी चूक ना हो. भारत इस साल अपना 78वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. इस दिन लाल किले से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को संबोधित करेंगे. इसके अलावा दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने राजधानी शहर में यातायात के सुचारू और सुरक्षित प्रवाह को सुनिश्चित करने के लिए एक ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है. 15 अगस्त के दिन सुबह 4:00 बजे से 10:00 बजे तक लाल किले के पास की कई सड़कें सामान्य यातायात के लिए बंद रहेंगी. इन सड़कों पर केवल आधिकारिक लेबल वाले वाहनों को ही अनुमति दी जाएगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement