ट्रांसजेंडर्स के लिए दिल्ली मेट्रो के स्टेशनों पर टॉयलेट की सुविधा, DMRC की पहल

दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) ने ट्रांसजेंडर यात्रियों के लिए विशेष टॉयलेट बनाया है. ट्रांसजेंडर यात्रियों (Transgender) को भी मेट्रो स्टेशन पर टॉयलेट की सुविधा मिल सके, इसके लिए दिल्ली मेट्रो ने एक अहम फैसला लिया है.

Advertisement
मेट्रो स्टेशनों पर ट्रांसजेंडर के लिए अलग टॉयलेट मेट्रो स्टेशनों पर ट्रांसजेंडर के लिए अलग टॉयलेट

कुमार कुणाल

  • नई दिल्ली,
  • 29 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 12:11 PM IST
  • मौजूदा 347 मेट्रो स्टेशनों पर शुरू होगी सुविधा
  • दिव्यांगों का टॉयलेट यूज कर सकेंगे ट्रांसजेंडर्स

दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) ने ट्रांसजेंडर यात्रियों को बड़ा तोहफा दिया है. ट्रांसजेंडर यात्रियों (Transgender) को भी मेट्रो स्टेशन पर टॉयलेट की सुविधा मिल सके, इसके लिए दिल्ली मेट्रो ने एक अहम फैसला लिया है. 

मेट्रो स्टेशनों पर अब तक दिव्यांगजन जिस टॉयलेट का इस्तेमाल करते थे, उसी टॉयलेट को अब ट्रांसजेंडर भी इस्तेमाल कर सकेंगे. मेट्रो स्टेशनों पर ट्रांसजेंडरों के खिलाफ लैंगिक भेदभाव को रोकने के मकसद से ये फैसला लिया गया है. 

Advertisement

फिलहाल दिल्ली मेट्रो के नेटवर्क में मेट्रो स्टेशनों पर ऐेसे 347 अलग डेडिकेटेड टॉयलेट हैं. इन टॉयलेट के बाहर अब 'दिव्यांगजन' और 'ट्रांसजेंडर' के प्रतीकों के साथ बोर्ड लगा दिए गए हैं. इसके बाद अब कोई भी ट्रांसजेंडर इन टॉयलेट का इस्तेमाल कर सकता है. 

इतना ही नहीं, बताया ये भी जा रहा है कि दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) फेज-4 में अपने आगामी स्टेशनों पर अलग से टॉयलेट की सुविधा देने के लिए जगहों की पहचान कर रहा है. 

ट्रांसजेंडरर पर्सन (प्रोटेक्शन ऑफ राइट्स) एक्ट की धारा-22 के तहत, सभी सरकारी इमारतों में ट्रांसजेंडर के लिए टॉयलेट की सुविधा देना जरूरी है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement