दिल्ली में आज AAP का हल्ला बोल! बंद रहेगा ये मेट्रो स्ट्रेशन, कई ट्रैफिक रूट्स पर भी असर

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद आम आदमी पार्टी ने भाजपा के खिलाफ देशव्यापी विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया. इसकके चलते आज मेट्रो सेवा और कई रूट्स पर असर देखने को मिल सकता है.

Advertisement
Delhi Metro Delhi Metro

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 22 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 9:01 AM IST

दिल्ली का आईटीओ मेट्रो स्टेशन आज, 22 मार्च की सुबह 08:00 बजे से शाम 06:00 बजे तक बंद रहेगा. डीएमआरसी के मुताबिक, ये फैसला दिल्ली पुलिस के कहने पर लिया गया है. इसके अलावा आज कई रूट्स के ट्रैफिक पर भी असर देखने को मिल सकता है. बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद आम आदमी पार्टी ने भाजपा के खिलाफ देशव्यापी विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया. जिसके चलते ये फैसला लिया गया है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: Kejriwal Arrested: घर से मंगाईं कंबल और दवाइयां, ED लॉकअप में ऐसे गुजरी CM केजरीवाल की रात

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के ताजा अपडेट के मुताबिक, आज विशेष व्यवस्था के कारण कृष्ण मेनन मार्ग, मोतीलाल नेहरू मार्ग, जनपथ, डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम रोड पर यातायात प्रभावित रह सकता है. ट्रैफिक पुलिस ने यात्रियों को अगली सूचना तक इन रास्तों से बचने की सलाह दी गई है.

यह भी पढ़ें: Arvind Kejriwal Arrested:: केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद पोस्टर वार, बीजेपी ने 'आप' को बताया कट्टर करप्ट

आम आदमी पार्टी के नेता गोपाल राय ने कहा कि केजरीवाल की गिरफ्तारी देश 'लोकतंत्र की हत्या' और 'तानाशाही की घोषणा' है. ईडी ने अरविंद केजरीवाल को गुरुवार शाम को शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में उनके आवास से गिरफ्तार किया और एजेंसी के मुख्यालय ले गई. इसी के चलते केजरीवाल के घर और बीजेपी दफ्तर की तरफ जाने वाले रास्तों को बंद कर दिया गया है. इसका असर आज दिनभर ट्रैफिक पर पड़ सकता है.

Advertisement

इसके अलावा आतिशी मार्लेना ने भी कहा कि आम आदमी पार्टी बीजेपी के खिलाफ लड़ाई जारी रखेगी, हम इसके खिलाफ सड़कों पर उतरेंगे. हम सुप्रीम कोर्ट जाएंगे, कोर्ट में भी हमारी लड़ाई जारी रहेगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement