दिल्ली: मलेरिया, डेंगू और चिकनगुनिया के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी

दिल्ली में मलेरिया, डेंगू और चिकनगुनिया के मामलों में बढ़ोतरी हुई है. इस हफ्ते मलेरिया के 48, डेंगू के 30 और चिकनगुनिया के 18 मामले सामने आए हैं.

Advertisement
डेंगू और चिकनगुनिया के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी ( फाइल फोटो) डेंगू और चिकनगुनिया के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी ( फाइल फोटो)

कुमार कुणाल

  • नई दिल्ली,
  • 09 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 2:26 PM IST

  • मलेरिया, डेंगू और चिकनगुनिया के मामलों में बढ़ोतरी
  • दस हफ्ते, दस बजे, दस मिनट नाम से चल रहा अभियान

दिल्ली में मलेरिया, डेंगू और चिकनगुनिया के मामलों में बढ़ोतरी हुई है. इस हफ्ते मलेरिया के 48, डेंगू के 30 और चिकनगुनिया के 18 मामले सामने आए हैं. इस साल अब तक मलेरिया के 202, डेंगू के 122 और चिकनगुनिया के 40 केस आए हैं.

Advertisement

दिल्ली सरकार की ओर से डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया को रोकने के लिए कई अभियान चलाए जा रहे हैं, बावजूद इसके केस में बढ़ोतरी हो रही है.  डेंगू और चिकनगुनिया से निपटने के लिए राज्य सरकार दस हफ्ते, दस बजे, दस मिनट अभियान चला रही है. इसके तहत खुद मुख्यमंत्री अपने मंत्रियों और सरकारी अधिकारियों के साथ मच्छरों को पनपने से रोकने के लिए कार्य कर रहे हैं.

यह कैंपेन 1 सितंबर से शुरू हुआ, जिसमें लोग जांच कर रहे है कि उनके घर के आसपास कहीं डेंगू का मच्छर तो नहीं पनप रहा. कैंपेन के शुरुआत में सीएम अरविंद केजरीवाल ने 2015 से 2019 तक के डेंगू और चिकनगुनिया के आंकड़े पेश किए.

सीएम केजरीवाल ने दावा किया कि मात्र चार साल में दिल्ली में डेंगू और चिकनगुनिया का प्रकोप 80 फीसदी तक कम हुआ. आंकड़ों के मुताबिक 2015 में 15,867 केस, 60 मौतें हुई जबकि 2018 में 2,798 मामले सामने आए, वहीं 4 लोगों की मौत हुई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement