उत्तरी दिल्ली में केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की 20 गाड़ियां मौके पर मौजूद

दिल्ली अग्निशमन विभाग के अधिकारियों के अनुसार, उन्हें दोपहर करीब 3:10 बजे आग लगने की सूचना मिली, जिसके बाद आग पर काबू पाने के लिए कम से कम 20 दमकल गाड़ियों को भेजा गया. अधिकारियों ने कहा कि गोदाम से विस्फोटों की भी सूचना मिली है क्योंकि केमिकल से भरे ड्रमों में आग लग गई और विस्फोट हो गया.

Advertisement
अलीपुर के बूढ़पुर इलाके में केमिकल के गोदाम में लगी भीषण आग अलीपुर के बूढ़पुर इलाके में केमिकल के गोदाम में लगी भीषण आग

अरविंद ओझा

  • नई दिल्ली,
  • 13 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 6:10 PM IST

उत्तरी दिल्ली के अलीपुर इलाके में रविवार दोपहर एक केमिकल गोदाम में भीषण आग लग गई. घटना में अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

दिल्ली अग्निशमन विभाग के अधिकारियों के अनुसार, उन्हें दोपहर करीब 3:10 बजे आग लगने की सूचना मिली, जिसके बाद आग पर काबू पाने के लिए कम से कम 20 दमकल गाड़ियों को भेजा गया. अधिकारियों ने कहा कि गोदाम से विस्फोटों की भी सूचना मिली है क्योंकि केमिकल से भरे ड्रमों में आग लग गई और विस्फोट हो गया.

Advertisement
अधिकारियों ने बताया कि आग के कारण गोदाम की छत और दीवारें भी ढह गईं. इस बीच, आग लगने के पीछे का स्पष्ट कारण पता नहीं चल पाया है.

इससे पहले, 15 जून को दिल्ली के मुखर्जी नगर इलाके में एक कोचिंग सेंटर में भी भीषण आग लग गई थी, जिससे छात्रों को खिड़कियों से बाहर कूदना पड़ा था. बाद में मामले के संबंध में दिल्ली पुलिस द्वारा एक FIR दर्ज की गई जिसमें पता चला कि संस्थान में पर्याप्त अग्नि सुरक्षा उपाय नहीं थे.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement