लॉकडाउन के बीच दिल्ली के कीर्ति नगर में झुग्गियों में रहने वाले दर्जनों परिवार पर गुरुवार रात कहर बनकर टूटी. कीर्ति नगर की टिंबर मार्केट के पीछे बनी झुग्गियों में अचानक आग लग गई. रात 11 बजे शुरू हुई आग की लपटों ने एकाएक सौ से ज्यादा झुग्गियों को चपेट में ले लिया. जानकारी के मुताबिक इनमें लकड़ी के फर्नीचर का काम होता था, यही वजह है कि आग बेकाबू हो गई.
आग इतनी ज्यादा फैल चुकी थी कि सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड को मौके तक पहुंचने में पसीने छूट गए. तंग गलियों की वजह से 1 किलोमीटर लंबे पाइप के जरिए 45 से ज्यादा फायरटेंडर आग को काबू करने में लग गईं. 4-5 घंटे बाद आग काबू में आई लेकिन दर्जनों परिवारो के सिर से छत छिन गई.
यह भी पढ़ें: अभी कुछ दिन पहले आरके पुरम के इंदिरा मार्केट में भी लगी थी आग
आग काबू में आने के बाद लोगों ने अब पटरी किनारे अपना सामान बिछा लिया है. उन्हीं झुग्गियों में रहने वाली ज्योति नाम की एक महिला अब अपने दो छोटे बच्चों के साथ खुले आसमान के नीचे रात बिताने को मजबूर है. वहीं रहने वाले विनोद कहते हैं कि लॉकडाउन में सारी पूंजी खत्म हो गई अब परिवार चलाना मुश्किल है. हालांकि राहत की बात ये रही कि इतनी बड़ी आग की घटना में भी किसी की जान नहीं गई.
अंकित यादव