दिल्ली के कई इलाकों में पानी की सप्लाई बाधित हो रही है. इसको लेकर मंगलवार को दिल्ली के कैबिनेट मंत्री और दिल्ली जल बोर्ड के अध्यक्ष सत्येंद्र जैन ने वजीराबाद बैराज का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने हरियाणा पर पानी न छोड़ने का आरोप लगाया. वहीं हरियाणा के मुख्यमंत्री ने इस मुद्दे पर आम आदमी पार्टी पर राजनीति करने का आरोप लगाया है.
सत्येंद्र जैन ने हरियाणा पर लगाया आरोप
डीजेबी अध्यक्ष सत्येंद्र जैन ने ट्वीट किया, "दिल्ली की यमुना नदी में हरियाणा की तरफ से जो पानी आता है वो 674.5 फीट होना चाहिए जो कम होकर 669 फीट रह गया है. इसलिए, हमारे वाटर ट्रीटमेंट प्लांट्स में पानी का उत्पादन 60-70 MGD तक कम हो गया है. इस वजह से दिल्ली में पानी की दिक्कत हो रही है. मैं हरियाणा से कहूंगा कि हमारे एग्रीमेंट के हिसाब से पूरा पानी छोड़े."
सीएम खट्टर ने लगाया राजनीति करने का आरोप
वहीं इसको लेकर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने आम आदमी पार्टी की सरकार को झूठा बताते हुए इस मुद्दे पर राजनीति करने का आरोप लगाया. सीएम खट्टर ने कहा, "हम दिल्ली को पूरा पानी मुहैया करा रहे हैं. यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि वे (आप) झूठ बोलते हैं और इस मुद्दे का राजनीतिकरण करते हैं. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार, दिल्ली को 1050 क्यूसेक पानी दिया जा रहा है. इसकी पुष्टि ऊपरी यमुना बोर्ड ने भी समय-समय पर की है कि दिल्ली को उनके हिस्से का पानी दिया जा रहा है."
दिल्ली जल बोर्ड ने दी थी जानकारी
आपको बता दें कि दिल्ली जल बोर्ड ने 16 मई को दिल्ली वालों को बता दिया था कि वजीराबाद में यमुना का जल स्तर कम होने से उन्हें पानी की किल्लत का सामना करना पड़ सकता है. दिल्ली जल बोर्ड के अनुसार, पिछले कई दिनों से वजीराबाद में यमुना के जल स्तर में कमी आ रही है. मौजूदा समय में जल स्तर घटकर 669.40 फीट हो गया है, जबकि वजीराबाद में यमुना का सामान्य जल स्तर 674.50 फीट होना चाहिए.
इन इलाकों में है जलसंकट
दिल्ली के सिविल लाइन, करोल बाग, पहाड़गंज, ओल्ड राजेंद्र नगर, न्यू राजेंद्र नगर, पटेल नगर, हिंदू राव अस्पताल, शक्ति नगर, कमला नगर, इंद्रपुरी, कालकाजी, माडल टाउन, रामलीला ग्राउंड, मूलचंद, गोविंदपुर, तुगलकाबाद, अंबेडकर नगर, दिल्ली गेट, सुभाष पार्क, पंजाबी बाग व दक्षिणी दिल्ली के कई इलाकों में जलसंकट रह सकता है.
aajtak.in