दिल्ली जल बोर्ड घोटाला मामले में AAP लीडर सत्येंद्र जैन से ED की पूछताछ

ED ने 3 जुलाई 2024 को दिल्ली, अहमदाबाद, मुंबई और हैदराबाद में कई ठिकानों पर छापेमारी की थी. ये कार्रवाई दिल्ली जल बोर्ड (DJB) के सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (STP) घोटाले से जुड़ी हुई थी.

Advertisement
AAP लीडर सत्येंद्र जैन (तस्वीर: PTI) AAP लीडर सत्येंद्र जैन (तस्वीर: PTI)

अरविंद ओझा / मुनीष पांडे

  • नई दिल्ली,
  • 03 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 2:53 PM IST

दिल्ली जल बोर्ड मामले में आज जांच एजेंसी ईडी सत्येंद्र जैन (Satyendra Jain) से पूछताछ कर रही है. सत्येंद्र जैन करीब 11:15 बजे ईडी दफ्तर पहुंचे और पूछताछ जारी है. इस मामले में ED ने केस दर्ज करके छापेमारी भी की थी. जिस मामले में सतेंद्र जैन से पूछताछ चल रही है, वो दिल्ली जल बोर्ड के सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट घोटाले से जुड़ा हुआ है. इस मामले में ED ने पिछले साल 3 जुलाई को दिल्ली सहित चार शहरों में छापेमारी भी की थी.

Advertisement

ED ने 3 जुलाई 2024 को दिल्ली, अहमदाबाद, मुंबई और हैदराबाद में कई ठिकानों पर छापेमारी की थी. ये कार्रवाई दिल्ली जल बोर्ड (DJB) के सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (STP) घोटाले से जुड़ी हुई थी. 

कंपनियों ने की थी सांठगांठ

जल बोर्ड से जुड़े घोटाला मामले में एंटी करप्शन ब्रांच (ACB) ने M/s Euroteck Environmental Pvt Ltd और अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया था. आरोप है कि दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में 10 सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट्स को अपग्रेड और बढ़ाने के नाम पर करीब 1943 करोड़ रुपये का घोटाला हुआ. बताया जा रहा है कि 4 टेंडर अक्टूबर 2022 में दिए गए थे. इन टेंडरों में सिर्फ 3 जॉइंट वेंचर कंपनियों ने हिस्सा लिया और आपस में सेटिंग कर के काम बांटा.

आरोप है कि टेंडर की शर्तें ऐसी बनाई गईं, जिससे चुनिंदा कंपनियां भाग ले सकें. पहले प्रोजेक्ट की लागत 1546 करोड़ रुपये तय की गई थी, लेकिन बाद में इसे बढ़ाकर 1943 करोड़ कर दिया गया था.

Advertisement

यह भी पढ़ें: दिल्ली: पार्किंग बेसमेंट में जमा पानी निकालने गया था जलबोर्ड का स्टाफ, करंट लगने से हुई मौत

ED की जांच में पता चला है कि सभी कंपनियों ने एक ही ताइवान प्रोजेक्ट का एक्सपीरियंस सर्टिफिकेट दिया, जिसे बिना जांच के स्वीकार कर लिया गया. बाद में इन कंपनियों ने पूरा काम हैदराबाद की Euroteck Environment Pvt. Ltd. को सब-कॉन्ट्रैक्ट दे दिया. 

छापेमारी के दौरान 41 लाख रुपये कैश, कई अहम दस्तावेज और डिजिटल सुबूत बरामद किए गए थे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement