देश की राजधानी दिल्ली के उत्तर-पश्चिमी इलाके में रविवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई. पुलिस के अनुसार, यह हादसा जहांगीरपुरी इलाके के आउटर रिंग रोड पर हुआ. मृतकों की पहचान शाहिद (60), उनके बेटे फैज़ (28) और पोते हमजा (12) के रूप में हुई है, जो दिल्ली के नॉर्थ घोंडा इलाके के निवासी थे.
मौके पर ही तीनों की मौत
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने बताया कि हादसा रात करीब 12 बजकर 5 मिनट पर हुआ. सूचना मिलते ही जहांगीरपुरी थाने की PCR टीम मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक तीनों की मौत हो चुकी थी. पुलिस अब सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगाल रही है ताकि उस अज्ञात वाहन की पहचान की जा सके जिसने बाइक को टक्कर मारी थी. जांच में जुटी पुलिस टीमें अलग-अलग रूट्स पर लगे कैमरों से सुराग जुटाने का प्रयास कर रही हैं.
स्थानीय लोगों ने क्या बताया ?
स्थानीय लोगों के मुताबिक आरोपी वाहन चालक टक्कर मारने के बाद फरार हो गया. गाड़ी का नंबर या अन्य कोई चीज नहीं देख पाए. पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और परिजनों को सूचित कर दिया गया है.
इस घटना ने एक बार फिर दिल्ली की सड़कों पर बढ़ती रफ्तार और लापरवाह ड्राइविंग को उजागर कर दिया है. हादसे के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. जहांगीरपुरी थाने में इस मामले में भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.
aajtak.in