नई स्टडी में खुलासा हुआ है कि दिल्ली की जहरीली हवा में मौजूद PM2.5, NO2 और SO2 जैसे प्रदूषक लाल किले की दीवारों पर ब्लैक क्रस्ट बना रहे हैं. इससे न केवल इसकी खूबसूरती बिगड़ रही है बल्कि संरचना भी कमजोर हो रही है. प्रदूषण नियंत्रण और नियमित सफाई से इस धरोहर को बचाया जा सकता है.