दिल्ली एक बार फिर बनी देश की सबसे प्रदूषित सिटी, एक दर्जन इलाके 'गंभीर' श्रेणी में पहुंचे

दिल्ली की गिनती एक बार फिर देश के सबसे प्रदूषित शहरों में की गई है. रविवार को देश की राजधानी की वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 382 रहा. यह "गंभीर" श्रेणी के कगार पर पहुंच गया है.

Advertisement
नई दिल्ली में कर्तव्य पथ पर एंटी-स्मॉग गन का इस्तेमाल किया जा रहा है- PTI नई दिल्ली में कर्तव्य पथ पर एंटी-स्मॉग गन का इस्तेमाल किया जा रहा है- PTI

कुमार कुणाल

  • नई दिल्ली,
  • 03 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 7:21 PM IST

दिल्ली की गिनती एक बार फिर देश के सबसे प्रदूषित शहरों में की गई है. रविवार को देश की राजधानी की वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 382 रहा. यह "गंभीर" श्रेणी के कगार पर पहुंच गया है. हालांकि AQI को सुधारने की हर संभव कोशिश के बाद भी स्थिति ठीक नहीं है और प्रदूषण का स्तर बढ़ता जा रहा है. दिल्ली के प्रदूषण में पराली जलाने की हिस्सेदारी में कमी आई है.

Advertisement

वायु गुणवत्ता में यह गिरावट तब हुई है, जब पराली जलाने की हिस्सेदारी में काफी कमी आई है. शनिवार को पराली जलाने की हिस्सेदारी दिल्ली के प्रदूषण में केवल 15% थी, जो शुक्रवार के 35% से अधिक के आंकड़े से काफी कम है. यह कमी दर्शाती है कि अन्य कारक दिल्ली की वायु गुणवत्ता को काफी प्रभावित कर रहे हैं.

गाड़ियों से निकलने वाले धुएं, औद्योगिक गतिविधि और निर्माण कार्य से निकलने वाली धूल दिल्ली के प्रदूषण की समस्या की मुख्य जड़ है. ये स्रोत हवा में हानिकारक कण और गैसों को छोड़ते रहते हैं, जो शहर की भौगोलिक और मौसम संबंधी स्थितियों के कारण और भी जटिल हो जाते हैं. सर्दियों के नज़दीक आने पर तापमान में गिरावट और हवा के पैटर्न में बदलाव से स्थिति में कोई सुधार नहीं होता.

Advertisement

दिल्ली के एक दर्जन से ज्यादा स्टेशन पहले से ही "गंभीर" श्रेणी में
राष्ट्रीय राजधानी का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) "गंभीर" श्रेणी में आने के कगार पर है. कई निगरानी स्टेशन पहले से ही चिंताजनक आंकड़े बता रहे हैं. दिल्ली भर में फैले 40 स्टेशनों में से एक दर्जन से ज्यादा आज तक "गंभीर" श्रेणी में पहुंच चुके हैं.

खराब AQI वाले प्रमुख इलाकों में आनंद विहार, अशोक विहार, बवाना, द्वारका के दोनों स्टेशन, जहांगीरपुरी, मुंडका, नजफ़गढ़, लाजपत नगर, पटपड़गंज, विवेक विहार, रोहिणी, पंजाबी बाग और वज़ीरपुर शामिल हैं. आनंद विहार 436 AQI के साथ सबसे खराब स्थिति में है, उसके बाद रोहिणी 435, लाजपत नगर 430 और पंजाबी बाग 425 पर है.

NCR के शहर भी वायु प्रदूषण से जूझ रहे हैं
NCR के कई शहरों में भी स्थिति उतनी ही चिंताजनक है. बहादुरगढ़ का AQI खतरनाक 335 पर है, जबकि नोएडा में 313, सोनीपत में 321, गुरुग्राम में 281, गाजियाबाद में 290, ग्रेटर नोएडा में 248 और हापुड़ में 280 दर्ज किया गया है. ये संख्याएं बताती हैं कि समस्या दिल्ली से आगे बढ़कर व्यापक राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र को प्रभावित कर रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement