बाहरी उत्तरी दिल्ली में अवैध शराब तस्करी करने वाले गिरोह के सरगना समेत तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मौके से पुलिस ने तीन वाहन भी जब्त किए हैं, जिनमें बड़ी मात्रा में अवैध शराब मिली है.
पुलिस अधिकारी के मुताबिक विधानसभा चुनावों को सुरक्षित बनाने के लिए 24 घंटे निगरानी कर रहे हैं. चेकिंग के दौरान पुलिस टीम ने रोहिणी के सेक्टर-25 में एक सफेद मारुति ईको गाड़ी को रोका. तलाशी लेने पर उसमें से 5 हजार क्वार्टर (900 लीटर) देसी शराब बरामद हुई.
900 लीटर देसी शराब बरामद
गाड़ी चला रहे आरोपी की पहचान 29 वर्षीय विकास उर्फ सोनू बिहारी के रूप में हुई है. पुलिस ने बताया कि विकास पर पहले से ही 22 आपराधिक मामले दर्ज हैं और उसने 100 से ज्यादा अवैध शराब विक्रेताओं को सप्लाई करने की बात कबूल की है.
एक अन्य ऑपरेशन में गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने DSIIDC बवाना के पास दो कारों को रोका. इन गाड़ियों से 3,500 क्वार्टर और 120 बोतल अवैध शराब बरामद की गई. पुलिस ने दोनों गाड़ियों के ड्राइवर रविकांत (35) और पीकू उर्फ नीरज (29) को गिरफ्तार कर लिया है.
सरगना समेत तीन गिरफ्तार
दोनों आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड पहले से ही दर्ज है. पुलिस मामले की जांच कर रही है और यह पता लगाने में जुटी है कि गिरोह के अन्य सदस्य कहां सक्रिय हैं.
aajtak.in