रोहित टंडन को मिली अंतरिम जमानत, ब्लैक मनी को व्हाइट करने का आरोप

11 दिसंबर 2016 को दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम ने ग्रेटर कैलाश स्थित रोहित की लॉ फर्म पर छापेमारी की थी. इस छापेमारी में 13.65 करोड़ रुपये जब्त किए गए थे. वहीं इससे पहले रोहित के यहां दो महीने पहले भी इनकम टैक्स विभाग ने छापेमारी की थी, जिसमें उनकी 125 करोड़ रुपये की कुल संपत्ति होने का खुलासा हुआ था.

Advertisement
रोहित टंडन रोहित टंडन

पूनम शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 10 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 8:33 PM IST

दिल्ली हाई कोर्ट ने रोहित टंडन को तीन हफ्ते की अंतरिम जमानत दे दी है. रोहित टंडन पर नोटबंदी के बाद राजधानी दिल्ली में फर्जी खातों के जरिए कई करोड़ रुपये की ब्लैक मनी को व्हाइट करने के आरोप हैं.

रोहित टंडन ने मां की तबीयत खराब होने की दलील पेश की थी. जिसके मां की सर्जरी कराने के लिए उन्हें जमानत दे दी गई. हालांकि कोर्ट को रोहित टंडन की नियमित जमानत पर अभी सुनवाई करनी है.

Advertisement

कई बार खारिज हो चुका याचिका

लॉ फर्म के मालिक रोहित टंडन ने इससे पहले कई बार कोर्ट में जमानत की गुहार लगाई, मगर उनकी याचिका निचली अदालत से खारिज होती रही हैं. रोहित टंडन के खिलाफ नोटबंदी के बाद प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग ऐक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था. जिसके बाद उनकी गिरफ्तारी हुई थी.

11 दिसंबर 2016 को दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम ने ग्रेटर कैलाश स्थित रोहित की लॉ फर्म पर छापेमारी की थी. इस छापेमारी में 13.65 करोड़ रुपये जब्त किए गए थे. वहीं इससे पहले रोहित के यहां दो महीने पहले भी इनकम टैक्स विभाग ने छापेमारी की थी, जिसमें उनकी 125 करोड़ रुपये की कुल संपत्ति होने का खुलासा हुआ था.

रोहित के साथ कोलकाता के कारोबारी पारसमल लोढ़ा को भी इस मामले में गिरफ्तार किया गया था. लोढ़ा पर आरोप है कि उसने करीब 25 करोड़ रुपये के पुराने नोटों को नए नोटों में बदला था.

Advertisement

बता दें कि रोहत टंडन की फर्म पर छापेमारी के दौरान कमरों में नोट भरे मिले थे. एजेंसी को नोट गिनने के लिए बाकायदा मशीन मंगानी पड़ी थी.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement