Delhi-Gurugram Jam LIVE: दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेस-वे पर लंबा जाम, 'अहीर रेजिमेंट' की मांग पर जोरदार प्रोटेस्ट

Delhi-Gurugram Expressway: अहीर समुदाय अपनी मांगों के लेकर आज प्रदर्शन कर रहा है. लिहाजा दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेस-वे (NH-48) पर यातायात बाधित है. इसके लिए गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी करते हुए रूट डायवर्जन किया है.

Advertisement
अहीर रेजिमेंट की मांग को लेकर प्रदर्शन तेज अहीर रेजिमेंट की मांग को लेकर प्रदर्शन तेज

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 12:11 PM IST
  • अहीर समुदाय की ओर से आज हो रहा प्रदर्शन
  • आर्मी में अहीर रेजिमेंट बनाए जाने की मांग

Delhi-Gurugram Expressway: अहीरों द्वारा बुलाये गए बंद का असर अब दिखने लगा है. विरोध प्रदर्शन की वजह से दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेस-वे (NH-48) पर लंबा जाम लग गया है, जिसकी तस्वीरें अब सामने आ रही हैं. बता दें कि अहीर रेजिमेंट बनाए जाने की मांग को लेकर समुदाय के सदस्य दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेस-वे (NH-48) पर मार्च निकाल रहे हैं. इसमें खेरकी धौला टोल (गिवो कट) से हीरो होंडा चौक तक मार्च निकाला जाएगा.

Advertisement

गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस ने दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेस-वे (NH-48) को लेकर पहले ही एक एडवाइजरी जारी की है. बताया गया है कि दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे पर 10 घंटे तक ट्रैफिक बाधित रह सकता है. बुधवार को सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक हाईवे पर वाहनों का आवागमन बाधित रह सकता है.

डीसीपी (यातायात) वीरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि हीरो होंडा चौक से ट्रैफिक को सुभाष चौक/पटौदी रोड की ओर डायवर्ट किया जाएगा. दिल्ली से आने वाले वाहनों को गोल्फ कोर्स रोड और सोहना रोड के माध्यम से वैकल्पिक मार्ग से निकाला जाएगा.

इन रूट से जाएं

जयपुर से दिल्ली का ट्रैफिक खेरकी धौला टोल प्लाजा (गिवो कट) से पहले साउथ पेरिफेरल रोड से डाइवर्ट रहेगा. इस दौरान लोग सोहना रोड होते हुए जा सकते हैं. जयपुर से आने वाले सभी भारी/माल वाहनों को दिल्ली जाने के लिए पंचगांव और फरीदाबाद जाने के लिए केएमपी एक्सप्रेसवे से निकलने की सलाह जारी की गई है. सभी हेवी और गुड्स व्हीकल्स की एंट्री एनएच-48 पर पूरे दिन बंद रहेगी.

Advertisement

पुलिस की ओर से जारी किए गए ट्रैफिक शेड्यूल में सिर्फ हल्के वाहनों निकल सकेंगे. इस रूट पर बसों को निकलने की अनुमति नहीं होगी.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement