COVID-19: दिल्ली सरकार के अधिकारी-कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द, अस्पतालों में बेड बढ़ाने के निर्देश

Covid cases in Delhi: दिल्ली में तेजी से बढ़ते कोरोना मामलों के मद्देनजर दिल्ली सरकार के सभी विभागों के अधिकारी और कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं. अगले आदेश तक मेडिकल लीव को छोड़ कोई और छुट्टी नहीं दी जाएगी और न ही अधिकारियों या कर्मचारियों को दिल्ली से बाहर कहीं और जाने की अनुमति होगी. मामले की गंभीरता को इससे समझा जा सकता है कि सरकार ने अपने 9 सरकारी अस्पतालों में कोरोना के लिए आरक्षित बेड्स की संख्या करीब 1000 बढ़ाने के निर्देश दिए हैं.

Advertisement
दिल्ली के 9 सरकारी अस्पतालों बेड की संख्या बढ़ाने के निर्देश. (फाइल फोटो) दिल्ली के 9 सरकारी अस्पतालों बेड की संख्या बढ़ाने के निर्देश. (फाइल फोटो)

पंकज जैन

  • नई दिल्ली,
  • 06 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 12:34 AM IST
  • मेडिकल लीव को छोड़ सभी छुट्टियां रद्द
  • दिल्ली से बाहर जाने की भी मनाही
  • 9 सरकारी अस्पतालों में बेड्स बढ़ाने के निर्देश

Covid cases in Delhi: दिल्ली में तेजी से बढ़ते कोरोना मामलों के मद्देनजर दिल्ली सरकार के सभी विभागों के अधिकारी और कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं. प्रदेश सरकार ने कहा है कि अगले आदेश तक मेडिकल लीव को छोड़ कोई और छुट्टी नहीं दी जाएगी और न ही अधिकारियों या कर्मचारियों को दिल्ली से बाहर कहीं और जाने की अनुमति होगी.

Advertisement

मामले की गंभीरता को इससे समझा जा सकता है कि सरकार ने अपने 9 सरकारी अस्पतालों में कोरोना के लिए आरक्षित बेड्स की संख्या करीब 1000 बढ़ाने के निर्देश दिए हैं. इसके तहत 3316 बेड्स की संख्या बढ़कर 4350 तक पहुंच जाएगी. 

1. इंदिरा गांधी हॉस्पिटल- 1181 बेड्स से बढ़ाकर 1500 बेड्स
2. लोक नायक हॉस्पिटल+ गुरु नानक आई सेंटर+ रामलीला मैदान- 650 से बढ़ाकर 750 बेड
3. गुरु तेग बहादुर हॉस्पिटल+ रामलीला मैदान- 600 से बढ़ाकर 750 बेड्स
4. बुराड़ी हॉस्पिटल- 300 से बढ़ाकर 400
5. राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल- 150 से बढ़ाकर 300
6. अंबेडकर नगर हॉस्पिटल - 135 बेड्स से बढ़ाकर 200
7. दीन दयाल उपाध्याय हॉस्पिटल- 100 से बढ़ाकर 150 बेड्स
8.  दीपचंद बंधु हॉस्पिटल - 100 से बढ़ाकर 150 बेड्स
9. डॉ बाबा साहेब अंबेडकर हॉस्पिटल- 100 बेड्स से बढ़ाकर 150 बेड्स

Advertisement

इन सभी अस्पतालों के डायरेक्टरों को यह भी निर्देश दिया गया है कि जरूरत के हिसाब से मैनपावर, इक्विपमेंट आदि का भी इंतज़ाम करें. 

मरीजों की संख्या 23,307

पता हो कि नई दिल्ली में 24 घंटे के भीतर कोरोना वायरस के 10,665 नए मामले सामने आए हैं. राज्य में अब संक्रमण दर 11.88% पर पहुंच गई है. इस जानलेवा वायरस से 8 मौत भी हुई हैं. प्रदेश में अब कोविड के सक्रिय मरीजों की संख्या 23,307 हो गई है. बुधवार को जारी हुए हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में लगभग ये दोगुने नए मामले हैं. मंगलवार को 5481 नए मामले सामने आए थे. इससे पहले 12 मई 2021 को कोविड के एक दिन में सबसे ज्यादा केस सामने आए थे.  

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement