सभी ट्रैफिक चालान माफ करने की तैयारी में दिल्ली सरकार, ला सकती है एमनेस्टी स्कीम

दिल्ली सरकार राजधानी में लंबित सभी ट्रैफिक चालानों को माफ करने के लिए एमनेस्टी स्कीम लाने पर विचार कर रही है, जिसके तहत दिल्ली पुलिस और ट्रैफिक एनफोर्समेंट डिपार्टमेंट के पुराने चालान माफ किए जा सकते हैं. इस प्रस्ताव से जुड़ी फाइल उपराज्यपाल के पास मंजूरी के लिए भेजी गई है.

Advertisement
दिल्ली सरकार लंबित चालानों को माफ करने के लिए एक एमनेस्टी स्कीम लाने की योजना बना रही है. (Photo: Representational ) दिल्ली सरकार लंबित चालानों को माफ करने के लिए एक एमनेस्टी स्कीम लाने की योजना बना रही है. (Photo: Representational )

सुशांत मेहरा

  • नई दिल्ली,
  • 20 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 11:52 PM IST

दिल्ली में ट्रैफिक चालानों को लेकर लोगों की जेब पर पड़ने वाला बोझ कम हो सकता है. राज्य सरकार एक ऐसी राहत योजना पर काम कर रही है, जिसके तहत लंबे समय से लंबित ट्रैफिक चालानों को माफ करने का रास्ता खुल सकता है. इस प्रस्ताव पर अंतिम फैसला उपराज्यपाल की मंजूरी के बाद कैबिनेट में लिया जाएगा, हालांकि फिलहाल इसे लेकर आधिकारिक घोषणा का इंतजार है.

Advertisement

दिल्ली सरकार जल्द ही ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन को लेकर आम लोगों को बड़ी राहत देने की तैयारी में है. सूत्रों के मुताबिक राजधानी में लंबित सभी ट्रैफिक चालानों को माफ करने के लिए सरकार एक एमनेस्टी स्कीम लाने पर विचार कर रही है. 

एलजी के पास मंजूरी के लिए भेजी गई फाइल

इस योजना के तहत दिल्ली पुलिस और ट्रैफिक एनफोर्समेंट डिपार्टमेंट की ओर से काटे गए पुराने चालानों को माफ किया जा सकता है. जानकारी के अनुसार, इस प्रस्ताव से जुड़ी फाइल उपराज्यपाल के पास मंजूरी के लिए भेज दी गई है. 

मंजूरी के बाद प्रस्ताव को कैबिनेट में लेकर आएगी सरकार

अगर उपराज्यपाल से हरी झंडी मिल जाती है तो दिल्ली सरकार जल्द ही इस प्रस्ताव को कैबिनेट में लेकर आएगी और औपचारिक मंजूरी दी जाएगी. हालांकि अभी तक सरकार की ओर से इस योजना को लेकर कोई आधिकारिक अधिसूचना जारी नहीं की गई है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement