'ONE DELHI' ऐप का लेटेस्ट वर्जन लॉन्च, जानिए कितनी तरह की मिलेंगी सुविधाएं

'वन दिल्ली' ऐप का अपडेटेड वर्जन एंड्रॉयड और आईओएस दोनों डिवाइस पर उपलब्ध है. इस मोबाइल ऐप को दिल्ली सरकार ने इंद्रप्रस्थ इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (IIT) दिल्ली के सहयोग से विकसित किया है. इसके जरिए 7,300 से अधिक बसों, 500 से अधिक बस मार्गों, 2200 से अधिक ईवी चार्जर की लाइव ट्रैकिंग की जा सकेगी.

Advertisement
दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो). दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो).

पंकज जैन

  • नई दिल्ली,
  • 02 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 10:40 PM IST

दिल्ली सरकार ने दिल्ली वासियों की सुविधा के लिए 'one Delhi' ऐप का अपडेटेड वर्जन लांच किया है. यह वर्जन एंड्रायड और आईओएस दोनों डिवाइस पर उपलब्ध होगा. ऐप के जरिए जरिए 7,300 से अधिक बसों, 500 से अधिक बस मार्गों की लाइव ट्रैकिंग की जा सकेगी.

साथ ही 2200 से अधिक ईवी चार्जिंग प्वाइंट में से पता कर सकेंगे कि कौन सा प्वाइंट फ्री है. इसके अलावा बसों की लाइव ट्रैकिंग, टिकट बुकिंग, डेली पास, फीडबैक, ईवी चार्जर्स से जुड़ी सभी जानकारियां कुछ सेकेंड में प्राप्त की जा सकेगी.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, 'वन दिल्ली' ऐप को दिल्ली सरकार ने इंद्रप्रस्थ इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (IIT) दिल्ली के सहयोग से विकसित किया है. इसके जरिए दिल्ली सरकार की योजना शहर में मल्टी मॉडल ट्रांसपोर्टेशन के तहत सेवाओं को सक्षम करना है. साथ ही केवल एक क्लिक में आसानी से बस, टैक्सी, ऑटो या साइकिल बुक करने की सुविधा लोगों को मिल सकेगी.

दिल्ली सरकार ने लांच किया वन दिल्ली ऐप का लेटेस्ट वर्जन.

वन दिल्ली' ऐप की मुख्य विशेषताएं : 

- बस रूट और बस स्टॉप की जानकारी- कोई भी व्यक्ति दिल्ली में 500 से अधिक बस मार्गों पर बसों की सभी जानकारी रियलटाइम में प्राप्त कर सकता है. साथ ही इसके द्वारा अपने नजदीकी बस स्टॉप का भी पता लगा सकता है.

- बस स्टॉप पर बसों के आगमन को रियल टाइम पर जान सकेंगे.

Advertisement

- घर बैठे-बैठे ऐप की मदद से ई-टिकट या दैनिक पास खरीदे जा सकेंगे. इससे लोगों को आर्थिक लाभ भी मिलेगा. ऐप के टिकट खरीदने पर 10% की छूट मिलेगा. साथ ही महिला यात्री मुफ्त पिंक टिकट भी इसके जरिए ले सकेंगी. 

इलेक्ट्रिक वाहन चार्जर और बैटरी स्वैपिंग स्टेशन खोजना

ऐप के जरिए लोग अपने नजदीकी ईवी चार्जिंग प्वाइंट का पता लगा सकेंगे. दिल्ली में 2,200 से अधिक चार्जिंग पॉइंट्स में से करीबी ईवी चार्जिंग पॉइंट्स की डिटेल इसमें मौजूद रहेगी. साथ ही ईवी चार्जर्स की प्रति यूनिट के अलावा रीयल टाइम में उपलब्धता और लागत का पता भी लगा सकेंगे.

फीडबैक-शिकायत पोर्टल

वन दिल्ली ऐप जरिए दिल्लीवासी बस से जुड़ी कोई भी शिकायत जैसे- ड्राइवर संबंधी, कंडक्टर संबंधी, मार्शल संबंधी, बस की सफाई, ओवरस्पीडिंग, बस क्यू शेल्टर और ईवी चार्जर से संबंधित कर सकेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement