दिल्ली के 10 सरकारी अस्पतालों में मुफ्त में होंगे सिटी स्कैन और एमआरआई स्कैन

जिस वजह से यह फैसला लिया गया है. स्वास्थय मंत्री सत्येंद्र जैन की अध्यक्षता वाली दिल्ली आरोग्य कोष की बैठक में इस बात का फैसला किया गया है

Advertisement
सरकारी अस्पतालों में मुफ्त होगा सिटी स्कैन सरकारी अस्पतालों में मुफ्त होगा सिटी स्कैन

पंकज जैन

  • नई दिल्ली,
  • 07 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 11:15 AM IST

दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने दिल्ली की 7 प्राइवेट लैब में मुफ्त में सिटी स्कैन और एमआरआई कराए जाने का ऐलान किया है. सरकार ने कहा है कि पिछले तीन वर्ष से यहां पर इन स्कैन के लिए लंबी वेटिंग लिस्ट थी.

जिस वजह से यह फैसला लिया गया है. स्वास्थय मंत्री सत्येंद्र जैन की अध्यक्षता वाली दिल्ली आरोग्य कोष की बैठक में इस बात का फैसला किया गया है, हालांकि जिन परिवारों की आय 3 लाख से कम हो और परिवार 3 साल से अधिक से दिल्ली में रह रहा हो, उन्हें ही इस योजना का लाभ मिलेगा.

Advertisement

दिल्ली में जी.बी. पंत अस्पताल, लोकनायक अस्पताल , चाचा नेहरू बाल चिकित्सालय समेत कुल 10 सरकारी अस्पतालों में इसकी व्यवस्था की गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement