दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने दिल्ली की 7 प्राइवेट लैब में मुफ्त में सिटी स्कैन और एमआरआई कराए जाने का ऐलान किया है. सरकार ने कहा है कि पिछले तीन वर्ष से यहां पर इन स्कैन के लिए लंबी वेटिंग लिस्ट थी.
जिस वजह से यह फैसला लिया गया है. स्वास्थय मंत्री सत्येंद्र जैन की अध्यक्षता वाली दिल्ली आरोग्य कोष की बैठक में इस बात का फैसला किया गया है, हालांकि जिन परिवारों की आय 3 लाख से कम हो और परिवार 3 साल से अधिक से दिल्ली में रह रहा हो, उन्हें ही इस योजना का लाभ मिलेगा.
दिल्ली में जी.बी. पंत अस्पताल, लोकनायक अस्पताल , चाचा नेहरू बाल चिकित्सालय समेत कुल 10 सरकारी अस्पतालों में इसकी व्यवस्था की गई है.
पंकज जैन