दिल्ली में कोर्ट या सरकार, सभी कोरोना वायरस को हराने के लिए तैयार

कोरोना वायरस से बचाव के लिए दिल्ली में तमाम तरह की पाबंदियां लगाई गई हैं. वहीं, दिल्ली सरकार का कहना है कि तमाम संबंधित अधिकारियों के साथ मिलकर केंद्र सरकार की जितनी भी गाइडलाइन आ रही है उन्हें दिल्ली सरकार लागू कर रही है.

Advertisement
कोरोना से बचाव के लिए उपाय (Photo- PTI) कोरोना से बचाव के लिए उपाय (Photo- PTI)

संजय शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 17 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 12:01 AM IST

  • कोरोना को लेकर दिल्ली में सरकार और संस्थाएं सख्त
  • सुप्रीम कोर्ट ने संख्या सीमित के लिए लगाई कई पाबंदियां

कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए सरकार से लेकर संस्थाएं सभी तेजी से एहतियाती कदम उठा रहे हैं. सुप्रीम कोर्ट ने जहां वकीलों, मुवक्किलों और विजिटर्स की संख्या सीमित करते हुए कई तरह की पाबंदियां लागू कर दी हैं, वहीं दिल्ली सरकार और नगर निगम भी सक्रिय है.

Advertisement

दिल्ली सरकार द्वारा कोरोना वायरस को लेकर लिए गए बड़े फैसले के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में सभी जिम, नाइट क्लब और स्पा 31 मार्च तक बंद रहेंगे. शादी, ब्याह, भंडारे, कीर्तन, सामाजिक या पारिवारिक कार्यक्रम भी अगर टाले जाएं तो ठीक वरना शादी, अंत्येष्टि जैसे अनिवार्य मौकों पर एक जगह 50 से ज्यादा लोग इकट्ठा न हों.

ये भी पढ़ें- भारत में कोरोना मरीजों की संख्या 124 पहुंची, महाराष्ट्र में 3 साल की बच्ची भी संक्रमित

दिल्ली सरकार ने बताया कि तमाम संबंधित अधिकारियों के साथ मिलकर केंद्र सरकार की जितनी भी गाइडलाइन आ रही हैं, उन्हें दिल्ली सरकार लागू कर रही है. दिल्ली में कुल मिलाकर कोरोना वायरस से संक्रमण के 7 मामले सामने आए, जिसमें से एक की मौत हुई. वहीं, दूसरी तरफ दो केस में लोग स्वास्थ्य होकर गए. चार केस अभी हॉस्पिटल में हैं, जहां उनका इलाज चल रहा है. उनकी सेहत सुधर रही है.

Advertisement

50 लोगों को एक साथ इकट्ठा नहीं होने के आदेश

सरकार ने लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए तमाम जिम, स्पा सेंटर, नाइट क्लब, साप्ताहिक बाजार वगैरह को 31 मार्च तक बंद रखने के आदेश दिए हैं. शाहीन बाग में चल रहे प्रदर्शन को लेकर उठाए गए सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि 50 लोगों के एक साथ इकट्ठा ना होने का आदेश सब पर लागू होता है. वहां पर डीएम और एसडीएम को अधिकार है जो उचित लगे वो कर सकते हैं.

दिल्ली में ओला, उबर सहित ऐप आधारित या अन्य ऑटो रिक्शा और टैक्सी के लिए डीटीसी डिपो में डिसइंफेक्टेंट (कीटाणुरहित) सेंटर बनाए गए हैं. वहां पर कोई भी ऑटो या टैक्सी चालक गाड़ी को डिसइंफेक्टेंट करवा कर ले जा सकता है.

ये भी पढ़ें- निर्भया के दोषियों का नया पैंतरा, फांसी रोकने को लगाई अंतरराष्ट्रीय कोर्ट में गुहार

इसके अलावा कोरोना से निपटने के लिए पूरी दिल्ली में हाथ धोने के लिए डिस्पेंसिंग मशीन बहुत जल्द लगाई जाएंगी. सभी जिला मजिस्ट्रेट और एसडीएम अपने इलाकों में 100 डिस्पेंसिंग मशीन लगाएंगे. नगर निगम के डिप्टी कमिश्नर अपने इलाकों में 300 डिस्पेंसिंग मशीन लगाएंगे. मार्केट, बस डिपो, बस स्टैंड, ऑटो स्टैंड और हर भीड़भाड़ वाली जगह पर हाथ धोने के लिए डिस्पेंसर लगाए जाएंगे.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement