दिल्ली में घर ढहने से मची अफरा-तफरी, हादसे में दो लोग घायल

दिल्ली के गांधी नगर इलाके में उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल बन गया, जब वहां एक घर गिर गया. हादसा इतना भयानक था कि चारों तरफ घर के मलबे का ढेर लग गया.

Advertisement
गांधीनगर में ढही बिल्डिंग (तस्वीर-ANI) गांधीनगर में ढही बिल्डिंग (तस्वीर-ANI)

पुनीत शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 05 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 8:08 PM IST

  • दिल्ली के गांधी नगर इलाके में बिल्डिंग ढही
  • हादसे में दो लोग घायल, बचाव कार्य जारी

दिल्ली के गांधी नगर इलाके में उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल बन गया, जब वहां एक घर गिर गया. हादसा इतना भयानक था कि चारों तरफ घर के मलबे का ढेर लग गया.

हादसे के बाद मौके पर चार दमकल की गाड़ियां पहुंची. वहीं इस हादसे में दो लोग घायल हो गए. फिलहाल राहत-बचाव का काम जारी है.

Advertisement

हादसे में घायल लोगों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है. घायलों का इलाज जारी है. हादसे की वजह अब तक साफ नहीं हो सकी है. हादसे की सूचना पाकर बचाव स्थल पर पुलिस और प्रशासन की टीम भी मौजूद है. घटना के विस्तृत ब्यौरे की प्रतीक्षा है.

हादसे में दो लोग भी जख्मी हुए हैं.

इससे पहले शनिवार को उत्तम नगर में हुए एक हादसे में 9 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे. यहां भी एक छत ढह गई थी, जिसकी चपेट में 9 लोग घायल हो गए थे. हादसे में घायल लोगों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हालांकि घायलों की हालत स्थिर है. पुलिस के साथ दमकल विभाग की 3 टीमें मौके पर पहुंची थीं. उन्होंने बिल्डिंग में दबे लोगों को स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाला.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement