दिल्लीः बुराड़ी के मकान में लगी आग, 12 साल के लड़के की जलकर मौत

बुराड़ी के तोमर कॉलोनी के एक मकान में आग लगने की घटना में एक लड़के की जलकर मौत हो गई है. मृतक का नाम पुनीत बताया जा रहा है.

Advertisement
12 साल के लड़के की मौत (प्रतीकात्मक तस्वीर) 12 साल के लड़के की मौत (प्रतीकात्मक तस्वीर)

अमित भारद्वाज

  • नई दिल्ली,
  • 06 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 8:26 AM IST
  • बुराड़ी के तोमर कॉलोनी की घटना
  • 12 साल के पुनीत की जलकर मौत

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शुक्रवार के दिन आग लगने की दो घटनाएं सामने आईं. पहले दिल्ली के जाफराबाद इलाके में गैस रीफिलिंग की दुकान में सिलेंडर में हुए विस्फोट से आग लगी तो वहीं इसके बाद इसके बुराड़ी के तोमर कॉलोनी स्थित एक मकान में आग लग गई. इस घटना में एक मासूम की जलकर मौत हो गई है.

दिल्ली पुलिस की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की रात करीब 9 बजे फोन पर ये सूचना मिली कि तोमर कॉलोनी के E ब्लॉक में गली नंबर 31 के मकान नंबर 136 में आग लग गई है. सूचना पाकर तत्काल तीन दमकल मौके पर भेजे गए. पुलिस के मुताबिक आग एक मकान की पहली मंजिल पर लगी थी.

Advertisement

बुराड़ी थाने में तैनात दिल्ली पुलिस के असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (एएसआई) सुखबीर के मुताबिक तोमर कॉलोनी के एक मकान में आग लगने की घटना में एक लड़के की जलकर मौत हो गई है. उन्होंने बताया कि मृतक का नाम पुनीत बताया जा रहा है. पुनीत के पिता का नाम राजेश है, पुनीत की उम्र 12 साल बताई जा रही है. 

इससे पहले दिल्ली के ही जाफराबाद में गैस सिलेंडर रीफिलिंग की एक दुकान में तेज विस्फोट हो गया. सिलेंडर विस्फोट के साथ दुकान में आग लग गई. आग लगने की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे अग्निशमन दस्ते के पांच कर्मचारी भी आग में झुलसकर जख्मी हो गए. जख्मी पुलिसकर्मियों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement