दिल्लीः डिवाइडर तोड़कर ओमनी से भिड़ी ईको स्पोर्ट्स, 3 लोग जिंदा जले

दिल्ली में बुधवार को बड़ा सड़क हादसा हुआ. शाम 6 बजे आनंद विहार इलाके में दो गाड़ियों की टक्कर और फिर इसमें लगी आग की चपेट में आने से इसमें सवार 3 लोगों की मौत हो गई. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार  इको स्पोर्ट्स गाड़ी डिवाइडर को तोड़ते हुए सड़क के दूसरी तरफ आ गई और सामने से आ रही ओमनी वैन से टकरा गई. टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों गाड़ियों में आग लग गई.

Advertisement
टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों गाड़ियों में तुरंत आग लग गई(फोटो-ANI) टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों गाड़ियों में तुरंत आग लग गई(फोटो-ANI)

अनुज मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 24 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 10:23 AM IST

दिल्ली में बुधवार को बड़ा सड़क हादसा हुआ. शाम 6 बजे आनंद विहार इलाके में दो गाड़ियों की टक्कर और फिर इसमें लगी आग की चपेट में आने से इसमें सवार 3 लोगों की मौत हो गई. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार  इको स्पोर्ट्स गाड़ी डिवाइडर को तोड़ते हुए सड़क के दूसरी तरफ आ गई और सामने से आ रही ओमनी वैन से टकरा गई. टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों गाड़ियों में आग लग गई.

Advertisement

तेजी से आ रही दोनों गाड़ियों में टक्कर लगने के बाद आग लग गई. आग लगने से ओमनी वैन में सवार बुरी तरह से झुलस गए एक शख्स की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि घटना के बाद वहां मौजूद लोगों ने बड़ी मुश्किल से दोनों गाड़ियों में फंसे 4 लोगों को बाहर निकाला. बाहर निकालने के बाद घायल अवस्था में उन्हें अस्पलात पहुंचाया गया. लेकिन अस्पताल पहुंचने के बाद 2 और लोगों की मौत हो गई.

दिल्ली पुलिस के मुताबिक हादसे में जान गंवाने वालों में मुस्तफाबाद के शमशाद, अब्दुल और गर्व सहगल शामिल हैं. शमशाद और अब्दुल ओमनी वैन में सवार थे जबकि गर्व इको स्पोर्ट्स में था.

आए दिन चलती कार में आग लगने की घटना हो रही है. पिछले कुछ महीनों में दिल्ली समेत एनसीआर में चलती कार में आग लगने की घटना हुई है. आनंद विहार में कार हादसा तेज रफ्तार से आ रही इको स्पोर्ट्स गाड़ी अपना संतुलन खो बैठी और डिवाइडर से टकरा गई और इसके बाद उसकी दूसरी दिशा से आ रही ओमनी वैन से टक्कर हो गई. दोनों गाड़ियों में टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों में तुरंत आग लग गई.

Advertisement

ऐसी ही एक घटना पिछले साल नवंबर में गुजरात के आणंद जिले के करमसद में हुई थी जब कार और लक्जरी बस की आपस में जबर्दस्त टक्कर हो गई. सीएनजी से चलने वाली इस लग्जरी बस से हुई टक्कर के बाद कार में भीषण आग लग गई. कार में लगी आग इतनी भीषण थी कि कार की आग बस में भी फैल गई. आग वहां इतनी तेजी से फैली की कार में बैठे कार चालक को बाहर निकलने का भी नहीं मौका मिला. आग की चपेट में आने से कार में चालक की बैठे-बैठे मौत हो गई. बाद में आणंद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर नियंत्रण पाया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement