Delhi Election 2020: केजरीवाल के प्रचार में उतरे सिंगर डडलानी, कहा- AAP को मिलेंगी सभी 70 सीटें

सिंगर विशाल डडलानी मंगलवार को रमेश नगर में रोड शो में शामिल हुए और आम आदमी पार्टी की 70 सीटों पर जीत की बात कही.

Advertisement
DELHI ELECTION 2020: रोड शो के दौरान विशाल डडलानी DELHI ELECTION 2020: रोड शो के दौरान विशाल डडलानी

अंकित यादव

  • नई दिल्ली,
  • 29 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 8:54 AM IST

  • AAP के रोड शो में दिखे सिंगर विशाल डडलानी
  • कहा- केजरीवाल के काम की बात होनी चाहिए

दिल्ली में 'लगे रहो केजरीवाल' गाने की धूम है. आम आदमी पार्टी की जनसभा हो या फिर रैलियां, हर जगह यही गाना सुनाई पड़ता है. इस गाने को गाने वाले और आम आदमी पार्टी से जुड़े सिंगर विशाल डडलानी अब चुनाव प्रचार में उतर आए हैं. मंगलवार को विशाल डडलानी रमेश नगर के रोड शो में शामिल हुए.

Advertisement

उनके साथ आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता और स्थानीय प्रत्याशी शिवचरण गोयल भी थे. इस दौरान बड़ी संख्या में लोग विशाल डडलानी को देखने और उनके साथ तस्वीरें खिंचवाते नजर आए.

आज तक से बात करते हुए सिंगर विशाल डडलानी ने कहा कि दिल्ली में केजरीवाल सरकार को 70 में से 70 सीटें मिल रही हैं, यह उनका खुद का अनुमान है. डडलानी के मुताबिक केजरीवाल के काम की तुलना देश के किसी भी राज्य से की जा सकती है. विशाल डडलानी कहते हैं कि केजरीवाल के विकास कार्य का मॉडल देश का मॉडल बनना चाहिए.

ये भी पढ़ें: AAP सांसद संजय सिंह बोले- गौतम गंभीर जलेबी भाई, गिरफ्तार कर भेजा जाए जेल

दिल्ली के शाहीन बाग के मुद्दे पर भी विशाल डडलानी चुप नहीं रहे. आज तक ने विशाल डडलानी से शाहीन बाग पर उनकी प्रतिक्रिया मांगी तो उन्होंने कहा कि जो हो रहा है, हम उसके समर्थन में हैं. लेकिन फिलहाल दिल्ली में चुनाव हैं तो ऐसे में कुछ पार्टी जानबूझकर इस मुद्दे को भटका रही हैं, लेकिन चुनाव हमेशा 5 साल के कामकाज पर होने चाहिए.

Advertisement

ये भी पढ़ें: गिरिराज के बयान पर AAP नेता संजय सिंह बोले- 'क्या दिन रात आते हैं केजरीवाल के सपने'

राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता ने कहा कि चुनाव से पहले ही बीजेपी और कांग्रेस ने अपने हाथ खड़े कर दिए हैं. सुशील गुप्ता के मुताबिक दिल्ली में केजरीवाल की आंधी 2015 से भी ज्यादा है. ऐसे में 70 सीटें आना तय है. स्थानीय विधायक शिवचरण गोयल का कहना है उनके रोड शो में आई भीड़ देखकर विरोधियों की हालत खराब हो चुकी है. गोयल के मुताबिक उनकी लड़ाई किसी पार्टी से नहीं है. उनकी जीत एक तरफा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement