डेंगू के मरीजों से भर जाते थे अस्पताल, लेकिन इस साल क्यों घटे मामले

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली सहित देश के विभिन्न हिस्सों में हर साल बारिश में डेंगू के मामले बढ़ जाते हैं, लेकिन इस साल इसमें कमी देखी जा रही है

Advertisement
डेंगू के मरीज डेंगू के मरीज

रोहित मिश्रा / वरुण शैलेश

  • नई दिल्ली,
  • 03 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 7:34 PM IST

दिल्ली सहित देश के विभिन्न हिस्सों में अस्पताल हर साल डेंगू के मरीजों से भर जाते हैं, लेकिन इस बार इसके मामले कम आए हैं. इस साल डेंगू के अभी तक 78 मामले सामने आए हैं. वहीं 2015 में 15,867 जबकि 2016 में 4,441 और 2017 में 4,726 मामले सामने आए थे. सवाल है कि इस साल डेंगू के मामलों में कमी क्यों आई है?

Advertisement

विशेषज्ञ इसके पीछे कई कारण बता रहे हैं. सबसे बड़ा कारण वायरस का निष्क्रिय होना है. लोगों में अब इस वायरस के खिलाफ प्रतिरोधक क्षमता विकसित हो चुकी है. बीएल कपूर अस्तपताल के डॉक्टर विवेक पाल सिंह कहते हैं कि हर वायरस का एक चक्र होता है, जो 3 से 4 साल में बड़े पैमाने पर आता है.  

उन्होंने बताया कि जब लोगों के अंदर एंटीवायरस विकसित हो जाते हैं तो ऐसी बीमारियां तीन चार साल में खत्म हो जाती हैं. विवेक पाल कहते हैं कि 2020 में डेंगू के ज्यादा मामले देखने को मिलेंगे क्योंकि उस समय वह चक्र खत्म हो रहा होगा.

अच्छी बारिश से भी घटे मामले

बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली सहित देश के विभिन्न हिस्सों में हर साल बारिश में डेंगू के मामले बढ़ जाते हैं, लेकिन इस साल इसमें कमी देखी जा रही है. अच्छी खासी बारिश भी डेंगू के कम होने की यह एक बड़ी वजह हो सकती है. बारिश नहीं से पानी में ठहराव आता है जिसमें मच्छर पैदा होते हैं. मगर निरंतर बारिश हो रही है तो मच्छरों को पनपने का मौका नहीं मिल पा रहा है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement