दिल्ली के गांधी नगर इलाके में एक युवक की घर में घुसकर हत्या कर दी गई. वह अपने दो दोस्तों के साथ किराए के मकान में रहता था, जोकि गांधी नगर मार्केट में ही दर्जी का काम करते थे. मृतक युवक के दोस्त की शिकायत के आधार पर पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर लिया है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी हैं.
पुलिस ने सोमवार को बताया कि पूर्वी दिल्ली के गांधी नगर इलाके में एक 24 वर्षीय दर्जी की उसके किराए के मकान में हत्या कर दी गई. रब्बानी नामक युवक पश्चिम बंगाल का रहने वाला था और वह दो अन्य लोगों के साथ एक कमरे में रह रहा था, जो गांधी नगर मार्केट में दर्जी का काम करते थे.
लूटपाट के लिए हुई थी दिल्ली के डॉक्टर की हत्या, 24 साल से घर में काम करने वाली मेड ने रची साजिश
बंगाल का रहने वाला है आरोपी
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, अधिकारी ने बताया कि रविवार शाम करीब साढ़े चार बजे उसके एक रूम मेट रमजान ने स्थानीय पुलिस को सूचित किया कि मेरे रूममेट रब्बानी की कथित तौर पर शाहिद हुसैन लस्कर ने हत्या कर दी है. अधिकारी ने बताया कि पश्चिम बंगाल के रहने वाले आरोपी लस्कर को पकड़ने के लिए टीमों का गठन कर दिया गया है.
aajtak.in