दिल्ली के अर्जुन कैंप इलाके में मंगलवार को एक 24 वर्षीय युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान सनी के रूप में हुई है. पीड़ित के परिवार ने आरोप लगाया कि तीन भाइयों- राहुल, रवि और राजकुमार ने मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
घटना दिल्ली के वसंत कुंज नॉर्थ इलाके की है, जहां हत्या की जानकारी मिलने के बाद पुलिस हरकत में आई. दिल्ली पुलिस को मिले पीसीआर कॉल में बताया गया कि "राहुल और रवि, दोनों भाइयों ने मेरे भाई को शरीर पर कई बार चाकू मारा है. हम उसे स्पाइनल अस्पताल लेकर आए हैं, लेकिन डॉक्टर कह रहे हैं कि वह अब नहीं रहा."
यह भी पढ़ें: दिल्ली में शोरूम मैनेजर से 30 लाख की लूट, पुराना स्टाफ निकला मुखबिर, तीन आरोपी गिरफ्तार
झुग्गी नंबर 146 के सामने की गई हत्या
बताया जा रहा है कि जानकारी मिलते ही एएसआई स्तर के अधिकारी और पुलिसकर्मी तुरंत मौके पर पहुंचे. यह स्थान अर्जुन कैंप की झुग्गी नंबर 146 के सामने था. जांच के दौरान पता चला कि आरोपी राहुल, रवि और राजकुमार आपस में सगे भाई हैं. घटना के वक्त राहुल और राजकुमार ने मृतक सनी के हाथ पकड़ रखे थे, जबकि रवि ने उस पर चाकू से हमला कर दिया.
यह भी पढ़ें: दिल्ली में छोटे विकास कार्यों के लिए सरकार पर नहीं रहेगी निर्भरता, जिलों को मिलेगा अगल से फंड
अस्पताल में युवक को डॉक्टर ने मृत घोषित किया!
घायल सनी को स्पाइनल इंजरी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक की उम्र 24 साल थी और वह अर्जुन कैंप का ही रहने वाला था. घटनास्थल पर क्राइम टीम को बुलाया गया और वहां की फॉरेंसिक जांच की गई. फिलहाल पुलिस घटना की जांच में जुट गई है और कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
हिमांशु मिश्रा