सीपीडब्लूडी के 2000 इंजीनियर्स का विभाग के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

इंजीनियर्स ने सीधे निदेशालय पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि अलग- अलग विभागों में पोस्ट खाली होने के बावजूद इंजीनियर्स की भर्ती क्यों नहीं की जा रही है.

Advertisement
सीपीडब्लूडी के इंजीनियर्स का प्रदर्शन सीपीडब्लूडी के इंजीनियर्स का प्रदर्शन

केशवानंद धर दुबे / मोनिका गुप्ता / स्वाति रस्तोगी

  • नई दिल्ली,
  • 26 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 12:49 PM IST

केंद्रीय लोक निर्माण विभाग (सीपीडब्लूडी ) के 2000 प्रमोटी इंजीनियर्स ने सीपीडब्लूडी एसोसिएशन के बैनर तले निर्माण भवन के सामने विरोध प्रदर्शन किया. इंजीनियर्स ने सीधे निदेशालय पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि अलग- अलग विभागों में पोस्ट खाली होने के बावजूद इंजीनियर्स की भर्ती क्यों नहीं की जा रही है.

बता दें कि पिछले साल अर्न्स्ट एंड यंग द्वारा फाइल की गई रिपोर्ट में विभाग को पुनर्गठन करने का सुझाव दिया गया था. रिपोर्ट के मुताबिक, विभाग में कई पोस्ट काफी समय से खाली पड़ी हैं. उन तमाम खाली पड़े हुए पदों के लिए प्रत्याशी मौजूद होने के बावजूद भी निदेशालय प्रमोटी इंजीनियर्स की मांग पर कोई भी कार्रवाई करता हुआ नहीं दिख रहा है.

Advertisement

इतना ही नहीं रिक्त पदों को भरने की बजाय सीपीडब्लूडी मौजूदा 4400 जूनियर अस्सिटेंट और जूनियर इंजीनियर की संख्या को और घटाने का मन बना रही है. इससे प्रोमटी इंजीनियर्स में काफी गुस्सा है.

रैली को संबोधित करते हुए ऐक्शन कमेटी के चेयरमैन श्री करमवीर सिंह ने बताया कि मांग को ना माने जाने की स्थिति में आदोंलन को तीव्र किया जाएगा. उन्होंने कहा कि पिछले साल भी ऐसा प्रदर्शन किया गया था. उस समय भी कार्रवाई का आश्वासन मिला था, लेकिन कुछ नहीं हुआ.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement