गौतम खेतान के वकील का आरोप- किसी बड़े शख्स का नाम लेने का बनाया जा रहा दबाव

Gautam Khaitan ED custody extended मनी लॉन्ड्रिंग केस में गिरफ्तार गौतम खेतान को कोर्ट ने राहत न देते हुए और 5 दिन प्रवर्तन निदेशालय(ईडी) की कस्टडी में भेज दिया. वहीं, गौतम खेतान के वकील ने मामले में ईडी पर कई संगीन आरोप लगाए हैं.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर

पूनम शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 28 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 10:41 PM IST

मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में गिरफ्तार वकील गौतम खेतान को दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट के स्पेशल जज अरविंद कुमार ने 5 दिन की प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कस्टडी में भेज दिया है. हालांकि एजेंसी की तरफ से 4 से 7 दिन की कस्टडी मांगी गई थी. आरोपी गौतम खेतान के वकील प्रमोद दुबे ने कोर्ट में ईडी पर आरोप लगाया कि उनके क्लाइंट पर दबाव डाला जा रहा है कि डिफेंस डील यानी अगस्ता वेस्टलैंड डील में वे किसी बड़े व्यक्ति का नाम लें. खेतान को अगस्ता वेस्टलैंड डील के पेपर दिखाए जा रहे हैं.

Advertisement

इससे पहले ईडी ने 2 दिन की कस्टडी के बाद आरोपी गौतम खेतान को पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया. कोर्ट से ईडी ने आरोपी खेतान की 7 दिन की कस्टडी मांगते हुए कहा कि जांच में गौतम खेतान सहयोग नहीं कर रहा है. 11 करोड़ से ज्यादा के यूरो और डॉलर उनके एकाउंट में आए हैं. इतना पैसा कहां से आया और कैसे आया, ये जानकारी अभी भी गौतम खेतान हमें नहीं दे रहा है.

एजेंसी ने सुनवाई के दौरान कोर्ट को बताया कि खुद आरोपी खेतान के हाथ का लिखा हुआ पेपर हमारे पास है. जिससे आरोपी अब मुकर रहा है. हमारे पास आरोपी के खिलाफ सबूत के तौर पर कई कागजात हैं.

वहीं, आरोपी गौतम खेतान के वकील प्रमोद दुबे ने ईडी की तरफ से मांगी गई कस्टडी का विरोध करते हुए कहा कि बरामदगी और सबूत दो चीजों के लिए कस्टडी होती है. लेकिन ईडी ने कोर्ट को बताया कि उनके पास सबूत है और कागजात भी हैं. लिहाजा अब ईडी को कस्टडी नहीं देनी चाहिए.

Advertisement

आगे प्रमोद दुबे ने कहा कि इसके अलावा हम कोर्ट से इजाजत लेकर विदेश गए थे, लेकिन वापसी के समय ही इनकम टैक्स ने मुझे रडार पर ले लिया. मेरे दफ्तर में ईडी के लोग आए. ईडी के अधिकारी जांच के दौरान कहते हैं कि अगस्ता वेस्टलैंड डील में किसी का नाम लो. ये 2 साल पुराना मामला है. अगस्ता वेस्टलैंड में वही पुराना डॉक्युमेंट दिखाया जा रहा है. ईडी मुझे जबरन गुमराह करना चाहता है. पहले कहा गया कि अगस्ता वेस्टलैंड मामले में गिरफ्तारी हुई है, जबकि कोर्ट आकर कह रहे हैं कि मुझे काले धन के तहत गिरफ्तार किया है.

बता दें कि अगस्ता वेस्टलैंड मामले में वकील गौतम खेतान के अलावा एयरफोर्स के पूर्व चीफ एसपी त्यागी, उनके भतीजे संजीव त्यागी उर्फ जूली, तत्कालीन एयरफोर्स के उपप्रमुख जेएस गुजराल को आरोपी बनाया गया है. इसके अलावा बिचौलिए मिशेल, हैश्के और गेरोसा, फिनमेकैनिकाके पूर्व सीईओ ग्यूसेप ओर्सी और अगस्ता वेस्टलैंड के पूर्व सीईओ ब्रूनो स्पैगनोलिनी के खिलाफ भी चार्जशीट दायर की गई है.

अगस्ता वेस्टलैंड घोटाला मामले में ईडी ने अदालत को बताया था कि अगस्ता वेस्टलैंड द्वारा दो चैनलों के जरिए रिश्वत दी गई थी. आरोपी वकील गौतम खेतान दूसरे चैनल में मनी लॉन्ड्रिंग का मास्टरमाइंड था. जांच में मिशेल, हश्के, गेरोसा और खेतान के बीच अहम जुड़ाव की जानकारी मिली है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement