दिल्ली में कोरोना की रफ्तार धीमी हो गई है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 961 नए मामले सामने आए हैं और 15 लोगों की मौत हुई है. इसके बाद दिल्ली में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 4 हजार के पार हो गया है. दिल्ली में अभी 10,356 एक्टिव केस हैं और रिकवरी रेट 89.56 प्रतिशत हो गया है.
अब दिल्ली में केवल 7.52 प्रतिशत एक्टिव मरीज बचे हैं जबकि 2.90 प्रतिशत मरीजों की मौत हो चुकी है. दिल्ली में एक दिन में 961 मामले आना खुशी की बात है क्योंकि इससे पहले रविवार के दिन ही 1 हज़ार से कम मामले आ रहे थे, लेकिन अब शनिवार के दिन भी 1000 से कम मामले सामने आ रहे हैं. (हेल्थ बुलेटिन हमेशा 1 दिन पहले की स्थिति बताता है.)
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
दिल्ली में अब तक कुल कोरोना मामले 1,36,677 कोरोना मरीजों की पुष्टि हो चुकी है. पिछले 24 घंटे में 1186 मरीज ठीक हुए, अब तक कुल 1,23,317 मरीज ठीक हुए. 24 घंटों में 15 मरीजों की मौत हुई, अब तक कुल 4004 मरीजों की मौत हो चुकी है. पिछले 24 घंटों में कुल 12,730 टेस्ट हुए. (RT-PCR-4289, रैपिड एंटीजन टेस्ट- 8441)
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
दिल्ली में अब तक कुल 10,63,669 टेस्ट हुए हैं. एक्टिव मरीज 10,356 और होम आइसोलेशन में 5663 मरीज हैं. अरविंद केजरीवाल सरकार कोरोना पर काबू पाने के लिए लगातार नए कदम उठा रही है. दिल्ली में कंटेनमेंट जोन की संख्या भी घट गई है.
देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें
जुलाई के अंत तक दिल्ली में 715 कंटेनमेंट जोन थे. 29 जुलाई को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और राजस्व मंत्री कैलाश गहलोत ने कंटेनमेंट जोन को री-डिजाइन करने को लेकर एक बैठक की थी. इसके बाद राजस्व विभाग ने जिलाधिकारियों के साथ लगातार बैठक की और कंटेनमेंट जोन में जाकर आकलन भी किया था. अब दिल्ली में 496 कंटेनमेंट जोन बचे हैं.
दिल्ली में जब 24 घंटे में आए थे 3,947 नए कोरोना मरीज-
दिल्ली में 11 अप्रैल 2020 को कोरोना के कुल मामलों ने 1000 का आंकड़ा पार किया था. इस दिन कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 1069 तक पहुंच गई थी. वहीं, 28 मई को दिल्ली में पहली बार, एक दिन यानी 24 घंटे में 1000 से ज्यादा कोरोना के मामले दर्ज हुए थे. इस दिन 24 घंटे में कोरोना संक्रमितों के 1024 मामले दर्ज हुए थे.
दिल्ली में जून के महीने में कोरोना अपने पीक पर था. 23 जून को एक दिन यानी 24 घंटे में समाने आने वाले कोरोना के मामले 4 हजार के नजदीक पहुंच गए थे. इस दिन दिल्ली में कोरोना के 3,947 मामले दर्ज हुए थे.
इसके बाद जुलाई के महीने में दिल्ली को कोरोना से काफी राहत मिली. कोरोना के पीक पर पहुंचने के बाद पहली बार 20 जुलाई 2020 को दिल्ली में 24 घंटे यानी एक दिन में 1000 से कम मामले सामने आए थे. इस दिन दिल्ली में कोरोना के 954 मामले दर्ज हुए थे. इसके बाद 27 जुलाई को 24 घंटे में दर्ज हुए कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 613 था.
पंकज जैन