दिल्ली में स्नैचिंग की वारदातें रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. अब दिल्ली के कनॉट प्लेस इलाके में एयरफोर्स के अधिकारी के साथ स्नैचिंग की वारदात सामने आई है.
वारदात तब हुई जब अधिकारी साइकिल पर जा रहे थे. तभी बाइक पर दो बदमाश आए और एयरफोर्स अधिकारी के पाउच को छीन लिया. इस पाउच में अफसर का मोबाइल और 200 रुपया था . इसको लेकर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. साथ ही बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है.
हालांकि दिल्ली में हाल ही में स्नैचिंग के कई बड़े मामले सामने आए हैं. हाल ही में पीएम नरेंद्र मोदी की भतीजी दमयंती बेन का पर्स बदमाशों ने छीन लिया था. उस पर्स में करीब 56 हजार रुपये और अहम कागजात थे. इसके बाद 24 घंटे के भीतर ही पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. तफ्तीश में जुटी पुलिस सोनीपत पहुंची और वारदात का खुलासा किया. साथ ही बदमाशों के पास से लूटा गया सारा सामान भी बरामद कर लिया गया.
इसके अलावा मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट के साथ भी दिल्ली में झपटमारी की वारदात को अंजाम दिया गया. कमला नगर इलाके में सोमवार देर रात बदमाशों ने मजिस्ट्रेट का मोबाइल छीन लिया.
अरविंद ओझा