GST के नुकसान पर जनता के बीच जागरुकता अभियान चलाएगी कांग्रेस

जीएसटी से हो रहे नुकसान पर पूरी दिल्ली में 42 जगह प्रदर्शन किए जाएंगे. जनता के बीच जाकर लोगों को जागरूक करने का अभियान चलाया जाएगा. माकन के मुताबिक कांग्रेस के जीएसटी और बीजेपी के जीएसटी में सिर्फ नाम एक जैसा है. कांग्रेस ने एक स्लैब की बात कही थी जबकि बीजेपी ने 5 स्लैब बना दिये हैं.

Advertisement
दिल्ली में 42 जगह होगा प्रदर्शन दिल्ली में 42 जगह होगा प्रदर्शन

पंकज जैन

  • नई दिल्ली,
  • 24 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 8:04 PM IST

दिल्ली कांग्रेस की टीम इन दिनों जीएसटी से होने वाले नुकसान पर एक्सपर्ट की राय लेने में जुटी हुई है. एक्सपर्ट के साथ मिलकर एक ऐसी रिपोर्ट तैयार की जा रही है जिसमें जीएसटी से महंगाई पर पड़ने वाले असर का पता लगाया जा सके. कांग्रेस के एक्सपर्ट प्राइवेट अस्पतालों में इलाज कराने जा रहे मरीजों, स्कूल की शिक्षा, कपड़ों, मकान के निर्माण, पुरानी गाड़ियों की खरीद-बिक्री, ट्रेक्टर पार्ट्स, रेंटल इनकम और बेरोजगारी पर महंगाई के असर की समीक्षा करेंगे.

Advertisement

एक्सपर्ट के अलावा कांग्रेस दिल्ली में अलग-अलग ट्रेडर्स से भी बातचीत कर रही है. अजय माकन ने बताया कि एक्सपर्ट की ओर से तैयार की गई रिपोर्ट को केंद्र सरकार को भेजा जाएगा. साथ ही जीएसटी से हो रहे नुकसान पर पूरी दिल्ली में 42 जगह प्रदर्शन किए जाएंगे. जनता के बीच जाकर लोगों को जागरूक करने का अभियान चलाया जाएगा. माकन के मुताबिक कांग्रेस के जीएसटी और बीजेपी के जीएसटी में सिर्फ नाम एक जैसा है. कांग्रेस ने एक स्लैब की बात कही थी जबकि बीजेपी ने 5 स्लैब बना दिये हैं.

अजय माकन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि एक्सपर्ट से बात करने के बाद पता चला कि दिल्ली के प्राइवेट अस्पतालों में इलाज, स्कूल में शिक्षा, कपड़े, मकान का निर्माण, ट्रेक्टर पार्ट महंगे हो जाएंगे. बेरोजगारी का असर देखने मिल रहा है. दुकानदार मैन-पॉवर कम कर रहे हैं. छोटे उद्योग पर भी टैक्स लगने से नुकसान बढ़ गया है. टैक्स रेट बढ़ने से मिडिल मैन या इंस्पेक्टर राज चलाने वालों को सबसे ज्यादा फायदा होगा. रविवार से दिल्ली में जीएसटी के नुकसान को लेकर जागरूकता अभियान की शुरुवात की जाएगी.

Advertisement

इस मौके पर अजय माकन ने आम आदमी पार्टी सरकार पर भी जमकर निशाना साधा है. माकन ने कहा कि मनीष सिसोदिया और अरुण जेटली एक-दूसरे की तारीफ करते हैं जबकि जीएसटी पर दिल्ली सरकार को केंद्र से लोहा लेना चाहिए था. हर बात पर धरना करने वाले केजरीवाल जीएसटी को लेकर सड़क पर आकर क्यों नही लड़ रहे हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement