अभी ठंड से ठिठुरेगी दिल्ली, नए साल पर बारिश के आसार, जानें 5 जनवरी तक का हाल

मौसम विभाग के मुताबिक राजधानी दिल्ली को ठंड के कहर से अभी राहत मिलने की उम्मीद नहीं हैं. मौसम विज्ञान विभाग की ओर से 30 जनवरी के लिए रेड अलर्ट जबकि 31 से 1 जनवरी तक येलो अलर्ट जारी किया गया है.

Advertisement
घने कोहरे की वजह से जीरो विजिबिलिटी घने कोहरे की वजह से जीरो विजिबिलिटी

प्रशस्त‍ि शांडिल्य

  • नई दिल्ली,
  • 30 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 12:46 PM IST

  • राजधानी दिल्ली में भीषण ठंड का कहर जारी
  • दिल्ली में सर्दी और कोहरे का दोहरा प्रहार
  • घने कोहरे की वजह से यातायात प्रभावित

राजधानी दिल्ली में इन दिनों ठंड और कोहरे का अटैक जारी है. दिल्ली में सोमवार को एक तरफ जहां कोहरे की धुंध के चलते विजिबिलिटी जीरो हो गई तो वहीं न्यूनतम तापमान 2.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. देश की राजधानी में सारे रिकॉर्ड तोड़ते पर तुली सर्दी और कोहरे ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं.

Advertisement

मौसम के डबल अटैक का असर यातायात पर भी पड़ रहा है. दिल्ली आने वाली 30 से ज्यादा ट्रेनें देरी से चल रही हैं तो वहीं विमानों पर भी असर पड़ा है. 16 फ्लाइट्स का रूट डायलर्ट करना पड़ा और कई उड़ानों को रद्द किया गया है. इसके अलावा घने कोहरे की वजह से जीरो विजिबिलिटी है, जिसके चलते डीएनडी पर लंबा जाम भी लगा.

मौसम विभाग के मुताबिक ठंड के कहर से अभी राहत मिलने की उम्मीद नहीं हैं. मौसम विज्ञान विभाग की ओर से 30 जनवरी के लिए रेड अलर्ट जबकि 31 से 1 जनवरी तक येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में नए साल की पूर्व संध्या यानी 31 दिसंबर को तापमान में और गिरावट आ सकती है.

मौसम विभाग का अनुमान

Advertisement

ठंड और कोहरे के साथ दिल्ली नए साल के मौके पर मौसम की बड़ी मार झेल सकती है. कड़ाके की सर्दी के बीच 1 जनवरी को बारिश का अनुमान है. गरज के साथ बारिश की संभावना है, वहीं कुछ जगहों पर ओले भी पड़ सकते हैं. मौसम विभाग ने 1 से 3 जनवरी तक बारिश की संभावना जताई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement