'LG साहब का फोन आ गया...', सोनम वांगचुक से मुलाकात नहीं होने पर दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने जताई नाराजगी

सामाजिक कार्यकर्ता सोनम वांगचुक समेत 150 लोगों को सोमवार रात दिल्ली पुलिस ने सिंघू बॉर्डर पर रोक लिया और हिरासत में ले लिया है. ये सभी लोग लद्दाख से दिल्ली चलो पैदल यात्रा निकाल रहे थे.

Advertisement
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी. दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी.

हिमांशु मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 01 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 8:30 PM IST

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी की सोशल एक्टिविस्ट सोनम वांगचुक से मुलाकात नहीं हो पाई है. मंगलवार दोपहर आतिशी बवाना पुलिस थाने पहुंचीं, लेकिन उन्हें बाहर ही रोक दिया गया है. आतिशी ने सीधे उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना को घेरा है और उन पर मुलाकात करने से रोकने का आरोप लगाया है. आतिशी ने कहा कि लद्दाख और दिल्ली में एलजी राज खत्म होना चाहिए. 

Advertisement

दरअसल, सोनम वांगचुक समेत 150 लोगों को सोमवार रात दिल्ली पुलिस ने सिंघू बॉर्डर पर रोक लिया और हिरासत में ले लिया है. ये सभी लोग लद्दाख से दिल्ली चलो पैदल यात्रा निकाल रहे थे. मंगलवार सुबह यह यात्रा दिल्ली में प्रवेश करने वाली थी. इससे पहले पुलिस ने निषेधाज्ञा (BNNS की धारा 163) का हवाला देकर सभी को हिरासत में ले लिया.

बवाना पुलिस स्टेशन में रखे गए हैं आंदोलनकारी

दिल्ली-हरियाणा सीमा पर स्थित बवाना पुलिस स्टेशन के आसपास भारी तैनाती की गई है. वांगचुक के जिन समर्थकों को भी हिरासत में लिया गया, उन्हें दिल्ली की सीमाओं पर कई अन्य पुलिस स्टेशनों में रखा गया है. वांगचुक समेत अन्य आंदोलनकारी केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख को छठी अनुसूची में शामिल करने और पूर्ण राज्य का दर्जा देने की मांग कर रहे हैं. वांगचुक ने एक महीने पहले लेह से 'दिल्ली चलो पदयात्रा' मार्च की शुरुआत की थी.

Advertisement

'एलजी साहब ने मुझे मिलने नहीं दिया'

AAP ने एक बयान में कहा, आतिशी दोपहर करीब एक बजे पुलिस स्टेशन पहुंचीं लेकिन पुलिस अधिकारियों ने उन्हें सोनम से मुलाकात करने से रोक दिया. सीएम आतिशी ने एक्स पर लिखा, मैं सोनम वांगचुक जी और लद्दाख के 150 भाइयों-बहनों से मिलने बवाना थाने पहुंची. दिल्ली पुलिस ने मुझे मिलने नहीं दिया. बताया जा रहा है कि LG साहब का फोन आ गया कि चुने हुए मुख्यमंत्री से मिलने नहीं देना. यह तानाशाही ठीक नहीं है. सोनम वांगचुक जी और लद्दाख के लोग भी LG राज के खिलाफ लड़ रहे हैं. लद्दाख को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने के लिए लड़ रहे हैं. दिल्ली के लोग लद्दाख के लोगों के साथ खड़े हैं. लद्दाख में LG राज खत्म होना चाहिए. दिल्ली में भी LG राज खत्म होना चाहिए. लद्दाख और दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा मिलना चाहिए.

'लद्दाख के लोग LG राज नहीं चाहते हैं'

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने आगे कहा, लद्दाख और दिल्ली में एलजी राज खत्म होना चाहिए. शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने आ रहे सोनम वांगचुक को बीजेपी ने गिरफ्तार कर लिया है. लद्दाख के लोग एलजी राज नहीं चाहते हैं. वे चाहते हैं कि उनकी चुनी हुई सरकार फैसला करे. लद्दाख में मतदाताओं के अधिकार वापस ले लिए गए हैं. हम लद्दाख के लोगों के साथ हैं. बीजेपी, चुनी हुई सरकार के अधिकारों की चोरी करने में लगी हुई है. बीजेपी, चुनी हुई सरकार से डरी हुई है.

Advertisement

'क्या गांधी समाधि जाना गलत है?'

इससे पहले सुबह आतिशी ने एक्स पर लिखा, सोनम वांगचुक और हमारे 150 लद्दाखी भाई-बहन शांतिपूर्ण तरीके से दिल्ली आ रहे थे. उनको पुलिस ने रोक लिया है. कल रात से बवाना थाने में कैद हैं. क्या लद्दाख के लोकतांत्रिक अधिकार मांगना गलत है? क्या 2 अक्टूबर को सत्याग्रहियों का गांधी समाधि जाना गलत है? सोनम वांगचुक जी को रोकना तानाशाही है. आज दोपहर 1 बजे मैं उनसे मिलने बवाना थाने जाऊंगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement